मिलेगी बेहतर हेल्थ सर्विसेज  
नेशनल हेल्थ मिशन के सब-मिशन के रूप में मई 2013 में शुरू किए गए नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन का फायदा जल्द ही झारखंड के लोगों को भी मिलेगा। स्टेट में एनयूएचएम की नोडल ऑफिसर डॉ मंजू कुमारी ने बताया कि इस मिशन को स्टार्ट करने के लिए प्रोसेस को लगभग पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए 7.5 करोड़ का फंड भी मिल चुका है। जिन डिस्ट्रिक्ट्स में इस स्कीम को शुरू किया जाना है वहां से हेल्थ सेंटर्स का डिटेल भी मिल चुका है। फिलहाल इलेक्शन की वजह से ह्यïूमन रिसोर्स रिक्रूटमेंट का काम रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा कर हेल्थ सर्विसेज स्टार्ट कर दी जाएंगी। डिस्ट्रिक्ट में इसके नोडल ऑफिसर डीआरसीएचओ रहेंगे।

जमशेदपुर सहित चार cities में होगा star
एनयूएचएम की नोडल ऑफिसर ने बताया कि फिलहाल एनयूएचएम को स्टेट के 14 डिस्ट्रिक्ट्स में शुरू किया जाएगा।
जमशेदपुर, रांची, धनबाद और बोकारो में इसे सबसे पहले स्टार्ट किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए पचास हजार से ज्यादा पॉपुलेशन वाले स्लम में रहने वाले लोगों को हेल्थ सर्विसेज प्रोवाइड की जाएगी। इसके लिए आस-पास मौजूद एग्जिस्टिंग हेल्थ फैसिलिटीज को इंप्रूव करना है और अगर पहले से कोई हेल्थ सेंटर मौजूद ना हो तो वहां नए पीएचसी बनाए जाएंगे। उन्होंंने कहा कि जमशेदपुर से भी हेल्थ सेंटर्स की लिस्ट भेजी गई है, जिसे वेरीफाई कर वहां काम शुरू किया जाएगा।

मिलेंगी कई सुविधाएं

एनयूएचएम का मकसद अर्बन पूअर्स के हेल्थ केयर नीड्स को पूरा करना है। इसमें सभी स्टेट कैपिटल, डिस्ट्रिक्ट हेडक्वाटर्स और पचास हजार से ज्यादा की आबादी वाले शहरों को शामिल किया जाएगा। इस मिशन का प्राइमरी फोकस स्लम ड्वेलर्स, रिक्शा पूलर्स, स्ट्रीट वेंडर्स, कंस्ट्रक्शन साइट वर्कर्स सहित अन्य मार्जिनलाइज्ड ग्र्रुप्स पर रहेगा।

 

जल्द ही नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन सेलेक्टेड जगहों पर शुरू किये जाएंगे।

डॉ मंजू कुमारी नोडल ऑफिसर, नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन, झारखंड

 

Report by: jamshedpur@inext.co.in