- स्वास्थ्य विभाग और स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के बीच डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को लेकर एग्रीमेंट साइन

- एक अगस्त से संस्थान द्वारा डॉक्टर्स की तैनाती होगी शुरू

DEHRADUN: डोईवाला सीएचसी में अब हिमालयन हॉस्पिटल के क्फ् डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। इनमें सर्जन, गाइनेकोलॉजिस्ट, एनेस्थीशियन और बाल रोग विशेषज्ञ सहित ब् विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं। एक अगस्त से संस्थान द्वारा चिकित्सकों की तैनाती शुरू कर दी जाएगी और क्भ् अगस्त से सीएचसी का संचालन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। सीएचसी में पैरामेडिकल स्टाफ भी हिमालयन हॉस्पिटल द्वारा ही तैनात किया जाएगा। शनिवार को इस संबंध में सीएम आवास में स्वास्थ्य विभाग और हिमालयन हॉस्पिटल के बीच करार किया गया।

ओटी के लिए भ्0 लाख रुपए

स्वास्थ्य विभाग की ओर से महानिदेशक डॉ। डीएस रावत और हिमालयन यूनिवर्सिटी की ओर से उनके कुल सचिव नलिन भटनागर ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते के अनुसार डोईवाला स्वास्थ्य केन्द्र को डॉक्टर्स उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा कोई व्यय वहन नहीं किया जाएगा। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है। उन्होंने डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑपरेशन थियेटर के जीर्णोद्धार के लिए तत्काल भ्0 लाख रुपये देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने एक माह की अवधि में ऑपरेशन थियेटर को पूर्ण रूप से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।