Health Minister ने डफरिन hospital का किया Inspection

ALLAHABAD: सरकारी हॉस्पिटल्स में इलाज के बदले पैसे मांगने वाले डॉक्टरों की खैर नही। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने डफरिन हॉस्पिटल के औचक निरीक्षण के दौरान ऐसे ही एक मामले में डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया। निरीक्षण के दौरान विवेक जायसवाल ने शिकायत किया कि उनके मित्र की पत्‍‌नी अनुराधा श्रीवास्तव और पति राधेश्याम से डॉ। राजेश कुमार ने ऑपरेशन के नाम पर पैसे की मांग की थी। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने सीडीओ आंद्रा वामसी और सीएमओ से वार्ता कर संबंधित डॉक्टर को तत्काल सस्पेंड कर दिया।

सीलन पर CMS पर हुए नाराज

इस दौरान मंत्री ने प्राइवेट वार्ड की छत और दीवार पर सीलन छाई होने पर सीएमएस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे ठीक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मरीजों से अच्छा और मृदु व्यवहार किए जाने के निर्देश हॉस्पिटल स्टाफ को दिया। यह भी कहा कि नर्सो की कमी को जल्द ही दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल की कमी ढूंढने नहीं बल्कि स्थिति सुधारने वह आए हैं। जिसमें सुधार का फर्क जल्द ही देखने को मिलेगा। डॉक्टरों से कहा कि बिना दबाव में आए चिकित्सा कार्य करें। हॉस्पिटल में किसी प्रकार का घोटाला व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही किया जाएगा। प्रत्येक एंबुलेंस को जीपीएस युक्त रखा जाए और जन सामान्य से अपील की कि एंबुलेंस को सड़कों पर प्राथमिकता से जाने दें। मरीजों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों पर कार्यवाही करने के निर्देश उन्होंने सीएमएस को दिए।