टीबी हॉस्पिटल में अनुपस्थित मिले कंसल्टेंट, निलंबन की हुई संस्तुति

बेली हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स को किया निलंबित

ALLAHABAD: रविवार सुबह तेलियरगंज स्थित टीबी हॉस्पिटल में अजब स्थिति बनी। यहां के कंसल्टेंट ड्यूटी से गायब थे और यूपी के स्वास्थ्य मंत्री हॉस्पिटल के अंदर निरीक्षण को पहुंचे थे। पता चला कि डॉक्टर साहब साहब ड्यूटी पर आते नहीं हैं तो मंत्री ने उनके निलंबन की संस्तुति कर दी। इसके अलावा बेली हॉस्पिटल की एक स्टाफ नर्स को भी ड्यूटी से नदारद रहने का खामियाजा भुगतना पड़ा। उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया।

बरदाश्त नहीं होगी लापरवाही

स्वास्थ्य मंत्री शिवाकांत ओझा ने रविवार सुबह बेली और टीबी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान टीबी हॉस्पिटल के कंसल्टेंट डॉ। जीके अग्रवाल ड्यूटी से नदारद मिले। पूछने पर पता चला कि वह ड्यूटी पर नहीं आते हैं। इस पर मंत्री ने सीएमएस के निलंबन की संस्तुति कर दी। वहीं बेली हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड की स्टाफ नर्स को भी बिना सूचना अनुपस्थित रहने का खामियाजा भुगतना पड़ा। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही बेली हॉस्पिटल में सफाई कराने वाली कंपनी का ठेका निरस्त करके नया टेंडर निकालने को कहा है। यहां इमरजेंसी वार्ड में बेड की चद्दरें गंदी मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मौके पर मौजूद सीएमओ डॉ। आलोक वर्मा को हॉस्पिटल्स में साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम किए जाने और मरीजों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों के इलाज में कोई भी लापरवाही नही बरती जाएगी। कहा कि अगर साफ-सफाई में कमी आती है तो निजी कंपनियों को निरस्त कर नए टेंडर किए जाएं।