'पद्मावती' फिल्म पर सरकार लेगी ठोस निर्णय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने किया क्षेत्र भ्रमण

ALLAHABAD: पूरे देश में 'पद्मावती' फिल्म को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन और हंगामा को देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कड़ा बयान दिया है। कुछ दिनों पहले उन्होंने पद्मावती फिल्म रिलीज होने पर सुरक्षा व्यवस्था की बात कही थी, लेकिन अब देश के इतिहास से छेड़छाड़ की बात को फिल्म के विरोध में खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार फिल्म को लेकर जल्द ही ठोस निर्णय लेगी। मंगलवार को इलाहाबाद पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने निकाय चुनाव में भाजपा की मेयर प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता नंदी के साथ सभासद प्रत्याशियों के समर्थन में भ्रमण के साथ जनसंपर्क किया।

मुलायम के बयान पर जताया विरोध

स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को शहर पश्चिमी एरिया के विभिन्न इलाकों में भ्रमण व पदयात्रा करते हुए भाजपा की महापौर प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता नंदी व पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि जाति और धर्म से ऊपर उठ कर विकास के मुद्दे पर मतदान करें। भ्रमण के दौरान उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव द्वारा भगवान कृष्ण को समाजवादी बताने पर विरोध किया। कहा कि सपा सरकार में जब श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा की जमीनें भूमाफिया हड़प रहे थे तब सपा के संरक्षक कहां थे। धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय में सोमवार को दुकान में भीषण आग लगने से तीन महिलाओं की मौत की जानकारी पर स्वास्थ्य मंत्री व्यापारी उमेश केसरवानी के घर पहुंचे।