ALLAHABAD: तमन्ना इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेस एवं सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आकस्मिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रबंधक पर एक दिवसीय सेमिनार में बोलते हुए पदमश्री डॉ। बी पाल ने कहा कि कांफ्रेंस में छात्रों को सिखाई जाने वाली नई तकनीकें स्वास्थ्य प्रबंधन में मील का पत्थर साबित होंगी। विज्ञान परिषद सभागार में आयोजित प्रोग्राम अध्यक्षता कर रहे सीएमओ डॉ। पदमाकर सिंह ने इस आयोजन के लिए इंस्टीट्यूट को बधाई दी। अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ। अशोक शुक्ल व सचिव डॉ। पंकज चौबे ने किया।