- 49 वार्डो से करीब 355 लोगों ने लगाई थी आपत्ति

- नगर निगम ने किया है 40 परसेंट हाउस टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव

देहरादून, नगर निगम ने आखिरकार 40 परसेंट हाउस टैक्स बढ़ाने के खिलाफ आई आपत्तियों पर सुनवाई करने का मन बना लिया है। गुरुवार शाम जारी किये गये सकुर्लर के अनुसार इस मामले में विभिन्न वार्डो से आई 355 शिकायतों पर सुनवाई 29 अगस्त से 3 सितम्बर तक की जाएगी।

7 दिन में पूरी की जाएगी सुनवाई

निगम की ओर से जारी किया गया सर्कुलर में 29 अगस्त से 3 सितंबर तक 60 वार्डो की सुनवाई की जाएगी। इसके लिए निगम की ओर से अलग अलग वार्डो की सुनवाई की तिथि व समय तय किया है। सुनवाई के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

11 वार्डो से नहीं आई आपत्तियां

निगम की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 11 वार्डो से चालीस परसेंट टैक्स बढ़ाने को लेकर कोई आपत्तियां नहीं आई। जबकि 49 वार्ड से करीब 355 आपत्तियां आई है, जिन वार्डो से नहीं आपत्तियां नहीं आई वह वार्ड नंबर 14, 16,20, 26, 29, 30, 37, 38, 39, 44, 49 हैं।

सुनवाई का शेड््यूल

29 अगस्त

सुबह 10 बजे - वार्ड 1 से 7

शाम 3 बजे - वार्ड 8 से 13

30 अगस्त

सुबह 10 बजे - वार्ड 15 से 25

30 अगस्त

शाम 3 बजे - वार्ड 27 से 41

1 सितंबर

सुबह 10 बजे - वार्ड 42 से 47

शाम 3 बजे - वार्ड 48 से 56

3 सितंबर

सुबह 10 बजे - 57 से 60 वार्ड की सुनवाई

निगम की ओर से बढ़ाए गए 40 परसेंट टैक्स पर लगाई गई आपत्तियों पर 29 अगस्त से 3 सितंबर तक सुनवाई होगी। सुनवाई एक दिन में दो बार की जाएगी।

धर्मेश पैन्यूली,

कर अधीक्षक, नगर निगम