JAMSHEDPUR: तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना के कार्यवाहक प्रधान शैलेंद्र सिंह को रविवार-सोमवार की रात करीब दो बजे हार्ट अटैक पड़ गया। उन्हें टीएमएच में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। डाक्टरों के अनुसार हार्ट के नस में ब्लॉकेज आ गया था। जिसे रात में ही आपरेशन कर एक ब्लॉकेज को खोल दिया गया। इसके बाद शैलेंद्र सिंह की स्थिति में सुधार होना शुरू हुआ।

शैलेंद्र सिंह अपनी बेटी को बिलासपुर जाने के लिए ट्रेन चढ़ाने के लिए रात डेढ़ बजे गए थे। स्टेशन से लौटने के बाद जैसे ही वे घर आए तो उनके सीने में दर्द शुरू हो गया। अपने बेटे को साथ लेकर वे बाइक से ही टीएमएच पहुंचे। जैसे ही वे इमरजेंसी पहुंचे, बेड पर गिरकर बेहोश हो गए। तुरंत डाक्टरों ने इलाज शुरू किया और आपरेशन कर शैलेंद्र सिंह को होश में लाया। सोमवार की सुबह तक शैलेंद्र सिंह की स्थिति में सुधार आया है। सोमवार को घटना की सूचना मिलने पर झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा, गुरमुख सिंह मुखे, हरविंदर सिंह मंटू सहित दर्जनों लोग उनसे मिलने के लिए टीएमएच गए थे।