मेक्सिको का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो मेडिकल वर्कर हवाई जहाज से उतरते हैं जिनके पास आइस बाक्स है। जिसमें एक दिल है जिसे इमरजेंसी ट्रासप्लांट के लिए फौरन हास्पिटल के आपरेशन थियेटर में पहुंचाना है। वर्कर दिल वाला आइस बाक्स  लेकर भागते हुए हास्पिटल की डायरेक्शन में बढ़ रहे होते हैं कि अचानक बाक्स खुल जाता है और धड़कता हुआ दिल सड़क पर गिर जाता है। बाक्स लेकर भागते हुए कर्मचारी अपने हाथों से दिल को उठाकर वापस बाक्स में डालता है और आई वी वगैरह सड़क पर पड़ी छोड़ कर अंदर बढ़ जाता है।

इस इंसीडेंट को लेकर मेक्सिको के मीडिया में हल्ल मचा हुआ पर आपरेशन करने वाले डाक्टर का कहना है कि यह महज एक एक्सीडेंट है। दिल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है क्योंकि उसे तीन लेयर वाली पैकिंग में सुरक्षित रखा जाता है। बहरहाल हमें उनकी बात पर यकीन करना होगा क्योंकि उस दिल का सक्सेजफुल ट्रांसप्लांट हो चुका है और पेशेंट सेफ है। मतलब इंडिया ही नहीं दिल से मजाक विदेशों में भी होता है।

International News inextlive from World News Desk