- एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी की नई ओपीडी में एक साथ 10 लोगों की ईसीजी जांच की होगी सुविधा

- नए हार्ट स्टेशन में बढ़ेंगी जांच मशीनें, फिजियोथेरेपी यूनिट में रिहेब्लिटेशन पर होगा काम

KANPUR: एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी के नए ओपीडी कॉम्प्लेक्स में हार्ट स्टेशन और फिजियोथेरेपी यूनिट अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। लखनऊ से चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन नए ओपीडी काम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। नई ओपीडी अपने आप में हाईटेक है। साथ ही उसमें डायग्नोस्टिक लैब, पैथोलॉजी लैब, हार्ट स्टेशन और फिजियोथेरेपी यूनिट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि यह सारी सुविधाएं अभी भी पुरानी बिल्डिंग में हैं, लेकिन नए काम्प्लेक्स में ईको, टीएमटी, ईसीजी जांच करने वाली मशीनों की संख्या भी बढ़ाई गई है। जोकि पेशेंट्स के लिए ज्यादा सुविधाजनक होगी। साथ ही कार्डियोलॉजी में पेशेंट्स का जो लोड है उसे भी ज्यादा बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकेगा।

8.फ्भ् करोड़ से हुआ निर्माण

कार्डियोलॉजी के नए ओपीडी काम्प्लेक्स को बगल में ही स्थित इंफेक्शस डिजीज हास्पिटल के आधे हिस्से में बनाया गया है। अगस्त ख्0क्म् में शासन ने इसके निर्माण के लिए 8.फ्भ् करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे। यूपी राजकीय निर्माण निगम को इसका जिम्मा दिया गया था। ओपीडी का निर्माण ख्0क्8 में ही पूरा हो गया और इसमें ओपीडी शुरू भी कर दी गई। अब इसमें हार्ट स्टेशन, डायग्नोस्टिक लैब, पैथोलॉजी लैब, फिजियोथेरेपी यूनिट को भी ट्रांसफर किया जा रहा है। इससे कार्डियोलॉजी में ज्यादा पेशेंट्स भर्ती हो सके इसके लिए म्0 बेड भी बढ़ सकेंगे। अभी कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी की क्षमता को बढ़ा कर क्ख् बेड कर दिया गया है।

नए हार्ट स्टेशन में नया क्या

- एक साथ भ् पेशेंट्स की टीएमटी जांच की सुविधा

- एक साथ भ् पेशेंट्स की ईको कार्डियोग्राफी की सुविधा

- एक साथ क्0 पेशेंट्स की ईसीजी जांच की सुविधा

- सभी तरह की बायोकेमेस्ट्री और पैथोलॉजी जांचों की सुविधा ख्ब् घंटे

- सीटी एंजियोग्राफी की सुविधा

------------

फिजियोथेरेपी यूनिट में क्या सुविधाएं-

- हार्ट पेशेंट्स के रिहैब्लिटेशन के लिए वेल इक्विप्ड यूनिट

- हार्ट पेशेंट्स के लिए एक्सरसाइजेज की ट्रेनिंग

- योगा की सुविधा

-----------

नई ओपीडी की खासियतें-

- 8.फ्भ् करोड़ की लागत से निर्माण

- ख्000 पेशेंट्स तक को ओपीडी में मैनेज करने की सुविधा

- फुल एयरकंडीशंड ओपीडी, ख्00 टन का एयरकंडीशनिंग प्लांट

- हफ्ते के सातों दिन ओपीडी चलेगी

- आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के लिए शाम की ओपीडी की सुविधा

------------

वर्जन-

नई ओपीडी अब फुल फ्लैज्ड तरीके से चलेगी। यहां सुबह से शाम और हफ्ते के 7 दिनों ओपीडी में पेशेंट्स देखे जा रहे हैं। इसके साथ ही हार्ट स्टेशन में भी जांच की कई सुविधाओं को बढ़ाया गया है।

- प्रो। विनय कृष्णा, डायरेक्टर, एलपीएस इंस्टीटयूट ऑफ कार्डियोलॉजी