1500 कैदियों के रखने की क्षमता है जेल में

2700 कैदियों की संख्या है इस समय कैद में

190 बंदीरक्षक होने चाहिए जेल में

112 बंदीरक्षक हैं वर्तमान में जेल में

78 बंदीरक्षकों की कमी है जेल में

35 होमगार्ड की जेल में है तैनाती

10 पीएसी के जवानों की तैनाती है जेल में

12 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जेल में

हाई सिक्योरिटी बैरक-1

20 कैदी रखे गए हैं हाई सिक्योरिटी बैरक में

150 से ज्यादा कैदी जेल में इन दिनों चल रहे बीमार

जेल में क्षमता से अधिक बंदी होने से बिगड़ रहे है हालात

अस्पताल में नहीं है मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था

Meerut। भीषण गर्मी का कहर जेल में भी दिखाई दे रहा है। हालत यह है कि जेल में क्षमता से ज्यादा कैदी हैं। जेल में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा बंदी इन दिनों बीमार चल रहे हैं। हालांकि, वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ। विधुदत्त पांडे ने बताया कि जेल में बीमार हुए बंदियों के लिए जेल के अस्पताल में उनका उपचार कराया जा रहा है।

नहीं है मुकम्मल इंतजाम

मेरठ की चौ.चरण सिंह कारागार वेस्ट यूपी में सबसे बड़ी व संवेदनशील जेलों में है, लेकिन जेल अधिकारियों ने इस जेल में क्षमता सेज्यादा कैदी रखे गए हैं। जेल क्षमता से अधिक कई बंदियों के कारण कई कैदी तो बीमार हो गए हैं। गर्मी के कारण जेल में डेढ़ सौ से ज्यादा बंदी उल्टी व बुखार से पीडि़त हैं।