-तपीश भरी गर्मी में जिला अस्पताल में मरीजों की बढ़ी तादाद

-बुखार, जुखाम, खांसी, दमा व ब्लड प्रेशर, फंग्ल इंस्फेक्शन के बढ़े मरीज

GORAKHPUR:

बीते दो दिन की भीषण गर्मी से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में तिगुनी वृद्धी हुई है। सोमवार को जिला अस्पताल के ओपीडी में सन स्ट्रोक की चपेट में आए मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा रही। अस्पताल में उल्टी, दस्त, बुखार, खांसी के ज्यादातर मरीज पहुंचे। साथ ही फंग्ल इंफेक्शन के भी मरीजों की संख्या अधिक रही। ओपीडी में दो दिन के अंदर तीन हजार मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।

भीषण गर्मी से बढ़ी अस्पताल में मरीजों की सख्या

भीषण गर्मी के चलते जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या तीन गुनी हो गई है। अस्पताल में इलाज के लिए पहले जहां करीब एक हजार मरीज पहुंचते थे। वहीं इस समय यह संख्या बढ़कर हजारों की हो गई है। देखा जाए तो दो दिन के अंदर ओपीडी में तीन हजार से अधिक मरीजों का इलाज हुआ है। सामान्य ओपीडी से बाल रोग विभाग की ओपीडी तक, सभी जगह मरीज बढ़ गए हैं। इस भीषण गर्मी से मरीज और तीमारदार सब बेहाल हैं। अस्पताल में पहुंचने वाले ज्यादातर मरीज उल्टी, दस्त, डिहाईड्रेशन के शिकार हैं। इसमें बच्चें और युवाओं की संख्या ज्यादा है। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ। बीके सुमन ने बताया कि इस मौसम में अक्सर लोग बाहर रहते हैं। वे कहीं पर भी पानी पी लेते हैं। जिससे उन्हें कई तरह की बीमारी अपनी चपेट में ले लेती है।