patna@inext.co.in

PATNA : पटना में गर्मी लगातार बढ़ रहा है. यहां मात्र 24 घंटे में अधिकतम तापमान चार डिग्री बढ़ गया. इसके साथ ही यह 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. शुक्रवार को यह मात्र 36 डिग्री रिकार्ड किया गया था. जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

राहत की उम्मीद नहीं

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी अगले 48 घंटों में तापमान घटने के कोई आसार नहीं है. इसके बाद इसमें मामूली कमी हो सकती है. शायद यही वजह रही कि रामनवमी के अलावा राजधानी की सड़कों पर लोग निकलने से परहेज किये. गर्म धूम के कारण यह लोगों को झुलसा रही है. वहीं गया का अधिकतम तापमान सामान से दो डिग्री अधिक रिकार्ड यानि 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह राज्य में सर्वाधिक गर्म रहा.

नमी की मात्रा रह गई आधी

आम तौर पर 58 से 65 प्रतिशत हवा में नमी रहती है. लेकिन शनिवार को झुलसा देने वाली गर्मी के कारण नमी को कड़ी धूप ने गायब कर दिया. इस प्रकार वातावरण में नमी की मात्रा मात्र 35 प्रतिशत रह गई.

प्रदेश में सबसे गर्म गया

गया राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा. यहां शनिवार को अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भागलपुर में अधिकतम तापमान 37.6 एवं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पूर्णिया में राज्य में सर्वाधिक कम तापमान रिकॉर्ड किया गया. पूर्णिया में अधिकतम तापमान 34.6 एवं न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

पटना का तापमान

तारीख अधिकतम न्यूनतम

13 अप्रैल 40.0 28.0

14 अप्रैल 41.0 27.0

15 अप्रैल 41.0 28.0

16 अप्रैल 40.0 29.0

17 अप्रैल 37.0 29.0

18 अप्रैल 39.0 28.0

19 अप्रैल 40.0 28.0