48 घंटों में पांच लोगों की मौत
मांट्रियल (एएफपी)।
कनाडा में इन दिनों गर्मी अपने चरम सीमा पर है। बुधवार को वहां के दक्षिणी क्यूबेक इलाके में तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस भीषण गर्मी के कारण महज एक हफ्ते के अंदर देश में 19 लोगों की मौत हो गई है। क्षेत्रीय जनस्वास्थ्य निदेशक माइलिन ड्रोइन ने बताया कि क्यूबेक की राजधानी मांट्रियल में गर्मी से करीब 12 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 'द ट्रिब्यून न्यूजपेपर' ने बताया कि बीते 48 घंटों में शहर के पूर्वी इलाके में पांच लोगों की मौत हो गई। बाद में रेडियो कनाडा ने अपनी एक रिपोर्ट के जरिये बताया कि बुधवार की शाम को गर्मी के चपेट में आकर दो लोग और मारे गए।

कुछ दिनों तक जारी रहेगा गर्मी का कहर
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रिडियू ने ट्विटर पर लिखा, 'क्यूबेक में भीषण गर्मी के चलते मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मैं अपनी संवदेना जाहिर करता हूं। मध्य और पूर्वी कनाडा में भीषण गर्मी अभी जारी रहने का अनुमान है। इसलिए विभिन्न तरीकों के बचाव से अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।' बता दें कि दक्षिणी क्यूबेक इलाके में तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस तो वहीं क्यूबेक की राजधानी मांट्रियल में पारा 34 के पार पहुंच गया। कनाडा के मौसम विभाग का कहना है कि भीषण गर्मी का कहर अभी कुछ दिनों तक ऐसे ही जारी रहेगा।

2010 में मारे गए थे 100 लोग
बता दें कि मांट्रियल में इतनी भीषण गर्मी पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले 2010 में इन इलाके में तेज गर्मी पड़ी थी। उस समय इसके चपेट में आकर करीब 100 स अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

टेम्प्रेचर की मार से डस्ट हल्की होकर हवा में घुली! आपके लिए है हानिकारक

मानसून आने तक तपता रहेगा सूरज

International News inextlive from World News Desk