मौसम विभाग की मानें तो गर्मी का कहर अभी जारी रहेगा. राजधानी में जहां पारा मैक्सिमम टेंप्रेचर 45 डिग्री के आसपास रहेगा वहीं मिनिमम 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं. महाराष्ट्र के नागपुर में टेंप्रेचर 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हिमाचल प्रदेश में भी राहत नहीं है जहां पारा 43 डिग्री तक जा पहुंचा है. ऑरेंज सिटी नागपुर जो इंडिया के सेंटर में है में सैटरडे को टेंप्रेचर 47 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

पंजाब और हरियाणा से लेकर महाराष्ट्र के विदर्भ तक इंडिया के ज्यादातर हिस्सों में गर्म हवाएं चल रही हैं. वहीं अंडमान और निकोबार में मानसून आ पहुंचा है.

विदर्भ के वर्धा और भंडारा सहित कोंकण और नॉर्थ महाराष्ट्र में सैटरडे को टेंप्रेचर 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकार्ड किया गया.

हरियाणा में हिसार सबसे अधिक गर्म रहा जहां पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. नरनौल में पारा 45.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

पंजाब में अमतसर और लुधियाना में टेंप्रेचर 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. पटियाला में तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. पंजाब में ज्यादातर जगहों पर टेंप्रेचर सामान्य से छह-सात डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है.

चंडीगढ़ में मैक्सिमम टेंप्रेचर 42.1 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है.

National News inextlive from India News Desk