- राज्यभर में बारिश की संभावना, कुमाऊं में बहुत भारी बारिश संभव

- शासन ने जारी की भारी बारिश को देखते हुए एडवाइजरी

देहरादून, देहरादून सहित राज्यभर में मंडे को हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने आज भी कुमाऊं के कुछ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन केन्द्र ने भी एडवाजरी जारी करके लोगों को सचेत किया है।

24 घंटे में कहां कितनी बारिश

देहरादून- 68 मिमी

पिथौरागढ़- 256 मिमी

बनबसा-136 मिमी

नैनीताल- 109 मिमी

हल्द्वानी-112 मिमी

चार धाम मार्ग कई जगह बंद

बारिश के कारण चारधाम मार्ग भी कई जगह बंद हुए। केदारनाथ मार्ग तिलवाड़ा के पास सुबह करीब दो घंटे तक हाईवे बंद रहा। ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे भी कई घंटे तक बंद रहा।

देहरादून में पांच सड़कें बंद

देहरादून में फिलहाल कम बारिश हुई है, लेकिन जिले के पर्वतीय क्षेत्र की पांच सड़कें बंद हैं। हरिपुर इच्छाड़ी-क्वानू रोड पांच जगह बंद है। इसके अलावा गडोल सकरोल मार्ग, रडू मुन्धौल मोटर मार्ग, उद्पाल्टा मोटर मार्ग भी मलबा आने के कारण जगह-जगह बंद हैं। सुबह 08:30 बजे यमुना नदी का जलस्तर डाकपत्थर में 455.49 मीटर और टौंस इच्छाड़ी बांल का जल स्तर 643.10 मीटर था।