-मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में हो सकती है भारी बारिश

- प्रदेश भर में एसडीआरएफ व एनडीआरएफ अलर्ट पर

- प्रदेश की 115 सड़कें बारिश के कारण मलबा आने से बंद

-----------

देहरादून : प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। विभाग द्वारा यह भी आशंका जताई गई है कि इस दौरान बादल फटने की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं।

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ अलर्ट

भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं की आशंका के चलते प्रदेश में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को स्पेशल अलर्ट पर रखा गया है। शासन द्वारा सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में टूरिस्ट्स को यात्रा पर न जाने दें।

सड़कों पर मौसम की ज्यादा मार

शनिवार को गढ़वाल और कुमाऊं के सभी जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। बारिश के कारण प्रदेश की 115 से ज्यादा सड़कें बंद हो गईं। कुमाऊं पिथौरागढ़ जिले में थल-मुनस्यारी और तवाघाट- सोबला मार्ग भी बंद है। ऊधमसिंहनगर में भी बहला नदी ने कहर ढाना शुरू कर दिया है, तट पर बने तीन मकान बहाव की भेंट चढ़ गए। दूसरी ओर गढ़वाल मंडल में चार धाम यात्रा मार्गो पर मलबा आने का क्रम जारी है। टिहरी जिले में गंगोत्री हाईवे करीब एक घंटे बाधित रहा। इसके अलावा यमुनोत्री हाईवे पर भी आवाजाही नहीं हो पा रही है।