- आज से वेडनसडे तक 6 जिलों में भारी बारिश की आशंका

- दून में संडे को दोपहर में रिमझिम बारिश की बौछारों से मिली राहत

DEHRADUN : अगले तीन दिन तक राज्य के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इस दौरान विशेष सतर्कता बरतने का सुझाव दिया है। इधर, कुमाऊं के पिथौरागढ़ में मलबा आने से थल-मुनस्यारी मार्ग बंद बताया जा रहा है। इधर दून में संडे को दोपहर बाद कुछ इलाकों में हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाई।

 

अगले 24 घंटे दून में भी बारिश

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज कुमाऊं के पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत में विशेष सतर्कता बरते जाने की जरूरत है। वहीं 10 और 11 जुलाई को कुमाऊं के साथ ही गढ़वाल मंडल के पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए चारधाम यात्रियों को विशेष रूप से सजग रहने की सलाह दी गई है। अगले 24 घंटे में देहरादून और मसूरी के अधिकतर इलाकों में गर्जन के साथ बारिश होने के आसार हैं। संडे को दून का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 34.5 व न्यूनतम 26.6 रिकॉर्ड किया गया।