कानपुर। देश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। पिछले कई दिनों से राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में रुक-रुककर बारिश हो रही है। र भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिकों के मुताबिक आगामी 24 घंटे में उत्तर भारत में भारी बारिश होने के आसार हैं। ऑल इंडिया वेदर वार्निंग बुलेटिन के अनुसार हिमाचल प्रदेश, पंजाब भर के बड़े हिस्से में आज भारी बारिश की संभावना है। हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और गुजरात क्षेत्र में भी बारिश काफी ज्यादा होने के आसार दिख रहे  हैं। उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान में भी अलग-अलग स्थानों सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।

अभी चलती रहेगी मानसून की फुहार,उत्तर भारत में रुक-रुक कर तो पश्चिमी में जम कर बरसेंगे बादल

ये इन राज्यों में भी जमकर बरसेंगे बदरा

बिहार, पश्चिम बंगाल और असम और मेघालय भी आज होने वाली बारिश की चपेट हैं। इसके अलावा बाकी राज्यों में भी काले बादल छाए रहेंगे। छुटपुट बारिश होने के साथ ही मौसम काफी खुशनुमा रहेगा। हवाओं में नमी होने से गर्मी से भी काफी हद तक राहत मिलेगी। बता दें कि इस बार  मानसून ने अपनी सामान्य तिथि से करीब 17 दिन पहले ही पूरे देश को कवर कर लिया था। वैज्ञानिकों ने 29 जून को ऐलान किया था मानसून इस बार समय से पहले अपने अंतिम पड़ाव पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर पहुंच चुका है। सामान्यत तौर पर यहां मानसून 15 जुलाई को पहुंचता है। मानसून की यह आखिरी सीमा होती है। इसके बाद ही माना जाता है कि मानसून पूरे देश को अपनी गिरफ्त में ले चुका है।

National News inextlive from India News Desk