Routine हुआ disturb
वेडनेसडे को शुरू हुई बारिश ने जमशेदपुरआईट्स को गर्मी से राहत जरूर दिलायी पर अब यह लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। इसकी वजह से लोगों का रूटीन डिस्टर्ब हो गया है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।

थमने का नाम नहीं ले रही बारिश
थड्र्सडे को बारिश में फंसे लोग घंटों तक इसके रुकने का इंतजार करते रहे पर बारिश ने उनके इंतजार पर पानी फेर दिया। काफी देर तक जब बारिश नहीं रुकी तो लोगों को मजबूरी में भींगते घर लौटना पड़ा।

कई जगहों पर हुआ सीवरेज जाम
इसके चलते जहां कई जगहों पर  पानी भरा रहा, वहीं मानगो, रिफ्यूजी कालोनी, कदमा सहित कई एरियाज में सिवेरज जाम की वजह से लोगो की समस्या और गंभीर हो गई। रिफ्यूजी कालोनी में रहने वाले गिरधारी लाल पवार ने बताया कि हर साल बारिश में सीवरेज जाम की वजह से काफी दिक्कत होती है पर कंप्लेन करने के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया जाता।

54.7 mm हुई बारिश
वेदर डिपार्टमेंट के साइंटिफिक असिस्टेंट पीडी सेन ने बताया कि वेडनेसडे से अब तक 54.7 मिमी बारिश हुई है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार जल्दी बारिश हुई और एवरेज से ज्यादा हुई।

गिरा temperature
वेदर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जी.के मोहंती के अकॉर्डिंग नॉर्थ-वेस्ट हवा और साइकलोनिक लो प्रेशर का गहरा होकर डिप्रेशन में चेंज होने के चलते यह बारिश हुई। उन्होंने बताया कि झारखंड में कई जगहों पर बारिश हुई है। इसकी वजह से टेंपरेचर में 10 डिग्री सेल्सियस से  ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।

बारिश में हर साल सीवरेज जाम की समस्या होती है। कई बार कंप्लेन करने के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया जाता।
-गिरिधारी लाल पवार

पानी की वजह से रूटीन काम तो डिस्टर्ब हो ही रहे हैं, घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
-सनी

हर जगह पानी भर जाने की वजह से रोड पर चलने में काफी परेशानी हो रही है।
-काजल