- महज आधे घंटे में काफी ज्यादा बारिश हुई रिकॉर्ड

- लगातार पलटी खा रहा है मौसम का मिजाज

GORAKHPUR: ताबड़तोड़ बारिश ने रविवार को शहर पानी-पानी कर दिया। महज आधा घंटा हुई घंघोर बरसात के बाद लोगों को उमस और गर्मी से काफी राहत मिली, लेकिन लोगों की मुसीबतें बढ़ गई। मौसम की इस उठा-पटक से मिजाज काफी अच्छा हो गया। मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी 15 अगस्त तक यूं ही बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान बदली, धूप और बारिश तीनों से ही लोगों को दो-चार होना पड़ेगा।

मैक्सिमम अप, मिनिमम डाउन

मौसम का मिजाज काफी उठा-पटक मचाए हुए था। रविवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। सुबह जहां तेज धूप खिली रही, वहीं दोपहर होते-होते बदली छा गई। दोपहर बार मौसम ने फिर करवट बदली और तेज बारिश शुरू हो गई। महज आधा घंटे में मौसम का मिजाज बिल्कुल पलट गया और लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर में उछाल देखने को मिला, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर में गिरावट दर्ज की गई। मैक्सिमम टेंप्रेचर 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर भी 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।