बहराइच और गोंडा जिले में घाघरा, लखीमपुर खीरी में शारदा, मोहानी व कर्णाली और बाराबंकी व फैजाबाद में सरयू नदी उफान पर है। बहराइच के डीएम गोविंद राजू एन.एस। ने बताया कि महसी तहसील में घाघरा नदी के कटान को देखते हुए तटवर्ती गांवों में चेतावनी जारी की गई है।

घाघरा के तट पर बसे लोगों के घर खाली कराकर उन्हें सेफ एरिया में  ले जाने की एक्शन शुरू कर दी गई है.डीएम ने कहा कि फिलहाल घाघरा का वाटर लेवल  खतरे से निशान से नीचे है लेकिन हालात पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है। उधर लखीमपुर खीरी के एडीएम तुलसीराम ने बताया कि जिले से होकर बहने वाली शारदा,

मोहाना और कर्णाली नदियों में पानी लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक कहीं पर भी आपात स्थिति नहीं है, फिर भी बाढ़ जैसे हालातों से निपटने की पूरी तैयारी है। यूपी में पिछले तीन दिन से लगातार भारी मानसूनी बारिश हो रही है। कुछ जिलों में तो बीते 24 घंटों के दौरान 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है।