ITBP गेट से पैदल जाना पड़ा

फ्राइडे देर रात से जारी बारिश और उसके बाद सैटरडे सुबह से ही बर्फबारी की शुरुआत। मानो, मसूरी के जाने-पहचाने दिन आ गए हों। जैसे ही मसूरी में बर्फबारी की खबर मीडिया व सोशल साइट्स के जरिए लोगों व पर्यटकों तक पहुंची, सब मसूरी में बर्फ के साथ अटखेलियां खेलने के लिए रवाना हो गए। देहरादून वाया कार मसूरी जाने वालों को तांता लग गया। नतीजतन, भीड़ इतनी रही कि मसूरी जाते वक्त कुठाल गेट से ही जाम लग गया। दिनभर टूरिस्ट आधे रास्ते में ही फंसे रहे। जो टूरिस्ट या स्थानीय लोग मसूरी पहुंच भी सके, उन्हें आईटीबीपी से पैदल ही शहर व अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचना पड़ा। कई सैलानी देर शाम तक रास्ते में ही फंसे रहे। खुद डीएम डा.बीवीआरसी पुरुषोत्तम मौके पर पहुंचे। डीएम ने बताया कि वे खुद जाम को हटाने की कोशिश कर रहे हैं। मसूरी के आस-पास धनौल्टी, गन हिल, लाल टिब्बा, माल रोड जैसे इलाके बर्फबारी से ढक गए। खासकर मसूरी शहर में करीब एक फिट तक बर्फबारी, धनौल्टी में ढाई व लाल टिब्बा में डेढ़ फिट बर्फ आंकी गई है। बर्फबारी के कारण पॉवर सप्लाई पूरी तरीके से प्रभावित हो चुकी है। बिजली के तार टूट गए हैं। यकीनन मसूरी में बर्फबारी जमकर हुई है, लेकिन रास्ते में फंसे सैलानियों के कारण होटलों में रौनक संतोषजनक नहीं बताई जा रही है।

स्थानीय प्रशासन की खुली पोल

एक तरफ मौसम के करवट और बर्फबारी से स्थानीय व्यापारियों व टूरिस्ट के चेहरे खिले नजर आए। वहीं यातायात व्यवस्था को लेकर भी स्थानीय प्रशासन की पोल पट्टी खुल गई। मसूरी के लिए यह पहला मौका नहीं, जब बर्फबारी के दौरान यहां जाम लग जाना आम बात नहीं होती, लेकिन फिर भी स्थानीय प्रशासन खामोश नजर आता है। इसके अलावा मसूरी में दिनभर बिजली व पानी की कटौती होने के कारण टूरिस्ट व स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

श्रीनगर--कल रात से लगातार बारिश जारी है। ठंड ने लोगों को घरों में ही दुबकने को मजबूर कर दिया। मार्केट में उदासी छाई रही।

रुद्रप्रयाग--सुबह बारिश, फिर दिन में हवा-तूफान और फिर दोपहर बाद बारिश। केदारनाथ के अलावा पास की पहाडिय़ों में बर्फ की मोटी चादर नजर आई। गौरीकुंड, रामबाड़ा, भीमबली सभी इलाकों में खूब बर्फबारी हुई।

अल्मोड़ा--लगातार पिछले कई घंटों से बारिश जारी है। संभावना पूरी बन रही है कि शाम होते-होते बर्फबारी हो सकती है। ऐसा हो सकता है कि 3-4 सालों बाद अल्मोड़ा में बर्फबारी नजर आएगी। ऊंची पहाडिय़ों, विनसर, जैती के अलावा कई पहाडिय़ों में बर्फबारी हुई।

चंपावत--चंपावत के ज्यादातर इलाके बर्फबारी से लखदख नजर आए। खुद मुख्यालय में भी बर्फबारी हुई है। पिछले चार सालों में पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिला है।

नैनीताल-फ्राइडे रात से हो रही बारिश के कारण सैटरडे दोपहर से बर्फबारी शुरू हो गई है। यहां टूरिस्ट्स के आने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। हल्द्वानी, पीलीभीत से लेकर दिल्ली, गाजियाबाद तक के टूरिस्ट बर्फ से अटखेलियां खेलने के लिए पहुंच रहे हैं।

टिहरी--पिछले कई सालों के बाद न्यू टिहरी मुख्यालय, चंबा मार्केट, आराकोट व हडम इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है।

पौड़ी--पौड़ी मुख्यालय में हालांकि अभी बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन कंडोलिया, खिर्सू जैसे ऊंचाई वालों इलाकों में बर्फबारी हुई है। लगातार हो रही बारिश व बर्फबारी से इलाकों में शीतलहर जारी है।

चमोली--चमोली मुख्यालय पर रात से बारिश जारी है, लेकिन जोशीमठ, बद्रीनाथ, माणा, तुंगनाथ, औली, मंडल जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रही। वहीं ऊंचाई वाले सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में भी बर्फबारी जारी रहने के समाचार हैं।

उत्तरकाशी--गंगोत्री, यमुनोत्री, डोडीताल, हर्षिल, हर की दून जैसे हाई एल्टीट्यूड वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है। उत्तरकाशी मुख्यालय पर बीती रात से ही लगातार बारिश जारी है, जिसके कारण हाड़कंपाने वाली ठंड से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।

नोट::::ये सारे इनपुट डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर से प्राप्त हुए हैं

त्यूनी-चकराता मोटर मार्ग बंद

देहरादून जिले के त्यूनी-चकराता मोटर मार्ग लगातार बारिश के कारण प्रभावित हुआ है। डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार त्यूनी-चकराता मोटर मार्ग पर लैंड स्लाइड हो जाने के कारण बंद हो गया है।

मौसम रहेगा साफ, 47.0 एमए बारिश हुई

लगातार हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण जहां राजधानी का टेंप्रेचर मैक्सीमम 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मिनिमम 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार संडे को सुबह के वक्त मौसम आमतौर पर साफ रहेगा, लेकिन दोपहर बाद बादल छाने के आसार हैं। वहीं राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ बर्फबारी के भी आसार हैं। मैदानी इलाकों खास हरिद्वार व यूएसनगर में कोहरा छाया रहेगा। सैटरडे को राजधानी में लगातार हो रही बारिश 47.0 एमएम रिकॉर्ड की गई।

20 व 21 को बंद रहेंगे स्कूल

पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश और बर्फबारी का असर राजधानी में भी देखने को मिला। बरसात और बढ़ी ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 20 व 21 जनवरी तक छुट्टियों का आदेश जारी किया है। डीएम बीवीआरसी पुरुषोत्तम के अनुसार ठंड से बचने के लिए सभी स्कूल दो दिनों तक बंद रहेंगे, जबकि चकराता तहसील के अंतर्गत सभी स्कूलों में 20-28 जनवरी तक अवकाश घोषित किए गए हैं।