जमकर हुई मौज मस्ती

प्रोग्राम की खास बात ये रही कि इस ईवेंट में सिर्फ मेहंदी कॉम्पटीशन ही नहीं हुआ बल्कि बेस्ट डे्रस, बेस्ट सिंगिंग के लिए भी इनाम दिये गए। लेडीज ने अपने टैलेंट को प्रदर्शित तो किया ही साथ ही ये भी दिखा दिया कि बिना रिकॉर्डेड म्यूजिक ट्रैक के भी वह अपने आवाज से कैसे झूमा देने वाला माहौल बना सकती हैं। इस प्रोग्राम में जहां एक ओर मेहंदी रची जा रही थी वहीं दूसरी ओर ढोलक के साथ कजरी का दौर चल रहा था। अब अगर कजरी हो और डांस ना हो तो कैसे मजा आता। यहां डान्स भी खूब हुआ। हर किसी ने मस्ती की।

चीफ गेस्ट ने किया जजमेंट

इस ईवेंट में एज ए चीफ गेस्ट राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरमैन सुमन यादव शामिल हुईं। उन्होंने ही मेहंदी कॉम्पटीशन के साथ बेस्ट ड्रेस के विनर्स के लिए जजमेंट किया। खुद सुमन यादव पार्टिसिपेंट्स की मेहंदी की खूबसूरत डिजाइन पर इस कदर मोहित हो गईं कि अपने हाथों पर मेहंदी लगवाने से खुद को नहीं रोक सकीं। उन्होंने प्रोग्राम की तारीफ की और माना कि इस तरह का ईवेंट जहां महिलाओं को अपने कल्चर से जोड़ता है वहीं सोशल डेवलपमेंट में भी सहायक होता है।

जब मिल गई सखियां

मेहंदी कॉम्पटीशन की खास बात ये भी थी इसमें कई संगठनों से जुड़ी महिलाओं के अलावा कॉमन लेडीज ने भी पार्टिसिपेट किया। प्रोग्राम में आने के बाद थोड़ी ही देर में एक दूसरे से इस तरह से घुलमिल गयीं मानो वो कभी अनजान थी ही नहीं। प्रोग्राम का इनॉगरेशन आई नेक्स्ट के न्यूज एडीटर विश्वनाथ गोकर्ण, श्रीअग्रसेन समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रेसिडेंट अंजलि अग्रवाल, अखिल भारतीय वैश्य महिला संगठन की अध्यक्ष रंजना केशरी तथा हरेकृष्ण ज्वेलर्स की रिप्रेजेन्टेटिव रंजना अग्रवाल अग्रवाल ने मिलकर किया। संचालन रश्मि सिंह ने किया।  

छा गई नीलम-कविता की मेहंदी

कॉम्पटीशन में बेस्ट मेहंदी वर्क का फस्र्ट प्राइज नीलम गुप्ता को मिला जिन्होंने कविता केशरी की हाथों पर मेहंदी सजाई। फस्र्ट रनरअप अंकिता रहीं। इन्होंने रेखा अग्रवाल को मेहंदी लगाई जबकि सेकेण्ड रनरअप अंकिता गोयल थीं। इन्होंने शालिनी को मेहंदी लगाई। बेस्ट ड्रेस के लिए पल्लवी केशरी और प्रीति केजरीवाल के बीच टाई रहा। जबकि बेस्ट सिंगर के तौर पर भौजी नम्बर वन फेम की सुमन अग्रहरि ने प्राइज जीता।