सभी अपराधी कम उम्र के
घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन में लग गयी। दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कुछ अपराधियों की तस्वीर कैद है। पुलिस इस फुटेज से अपराधियों की पहचान कर रही है। लूट के शिकार दुकानदारों ने बताया कि अपराधियों की उम्र 17 से 22 साल के आसपास थी। कोई चेहरे पर रूमाल बांधे था तो कोई बिना चेहरा ढंके। पिंक कलर के टीशर्ट और जिंस के अलावा व्हाइट शर्ट पहने ये अपराधी धमकाते हुए नोटों की गड्डियां बटोर रहे थे। पिस्टल लहराते हुए चुप रहने की हिदायत बार-बार दे रहे थे। एक अपराधी बरमुडा पैंट पहने हुए था। सीसीटीवी में कई बदमाशों के चेहरे दिखाई दे रहे हैं। पुलिस उनके बारे में छानबीन कर रही है।

बगल की गली से हुए फरार
मनीष कुमार मखरिया की कल्याणी फार्मा और राजेश कुमार मुनका की अम्बिका एजेंसी में लूटपाट करने के बाद लुटेरे बगल की सुशील पालित गली से एक ब्वायज हॉस्टल के पास दीवार फांद कर राजेश प्रसाद के घर में कूद गये। उनकी पत्नी से अपराधियों की झड़प भी हुई। फिर वहां से शारदा प्रकाश लेन होते हुए निकल गए। घटनास्थल पर डीएसपी मनोज कुमार तिवारी, पीरबहोर थानाध्यक्ष रहमत अली और कदमकुआं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पहुंचकर मामले की छानबीन की। डीएसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि इस लूट में दो दुकानों से करीब छह लाख रुपये लूटे जाने की बात सामने आ रही है। अपराधियों को पकडऩे का प्रयास हो रहा है.

टॉवेल में बांधकर ले गए रुपये
अपराधी जब लूट को अंजाम दे रहे थे तब नोटों की गड्डी अपनी जेब में कस रहे थे। बाद में जब भागे तो एक घर में छिपकर रुपये एक टॉवेल पर रख कर बांध लिया। आईविटनेस ने बताया कि तीन लड़के रुपये लेकर भाग रहे थे। इनके पास हथियार भी था।