काबुल (एपी)। अफगानिस्तान के पश्चिमी फराह प्रांत में सेना का एक हेलिकॉप्टर खराब मौसम के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। एक अफगानी अधिकारी ने बताया कि इस भयानक हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सभी 25 बड़े अधिकारियों की मौत हो गई है। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता नेसर मेहदी ने बताया कि हेलिकॉप्टर सुबह 9:10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उस दौरान यह बड़े अधिकारियों को लेकर पहाड़ी इलाका अनार दारा जिले से पास के हेरात प्रांत में जा रहा था। उन्होंने कहा कि यात्रियों में अफगानिस्तान के पश्चिमी क्षेत्र के उप कोर कमांडर और फराह प्रांतीय परिषद के प्रमुख शामिल थे।

जेल के बाहर आत्मघाती हमला

बता दें कि अफगानिस्तान में चुनाव को लेकर वहां जगह जगह पर हिंसा का माहौल है। अफगानिस्तानी गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि काबुल में स्थित देश के सबसे बड़े जेल के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया, जिसमें कैदियों और सुरक्षा कर्मियों सहित सात लोगों की मौत हो गई है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा कि हमलावर ने बुधवार को जेल कैदियों को ले जाने वाली बस को निशाना था। जिस जेल के बहार हमला हुआ, उसमें सैकड़ों कैदी हैं और उनमें तालिबानी कैदी भी शामिल हैं। हालांकि, अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

International News inextlive from World News Desk