RUDRAPRAYAG: केदारनाथ में हेली सेवाओं पर नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा रोक लगा दी गई है। बताया गया है कि हेली सेवाएं संचालित कर रही कंपनियां निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर रही थीं। रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि हेली कंपनियों ने उड़ान से संबंधित समय सारिणी उड्डयन विभाग को नहीं सौंपी थी।

 

कंपनियों को एक दिन की मोहलत

मौजूदा समय में केदारनाथ के लिए 9 हेली कंपनियां सेवाएं दे रही हैं। इनमें इंडोकॉप्टर, ट्रांसभारत, आर्यन, पवन हंस, एरो, हेरीटेज, हिमालयन हेली, ग्लोबल और सुमित एविएशन शामिल हैं। रुद्रप्रयाग के डीएम ने बताया कि नागरिक एवं उड्डयन महानिदेशालय के मानकों के अनुसार केदार वैली में हेलीकॉप्टर ख्000 फीट से नीचे उड़ान नहीं भर सकते। इसकी जानकारी को लेकर विभाग ने कंपनियों से दस्तावेज तलब किए थे। इसके अलावा कंपनियों से उड़ान की समय सारिणी भी मांगी थी, लेकिन ये दस्तावेज कंपनियों द्वारा उपलब्ध नहीं कराए गए। डीएम ने बताया कि मंगलवार को उड़ान पर रोक लगाते हुए संबंधित दस्तावेज जमा कराने के लिए कंपनियों को एक दिन की मोहलत दी गई है। प्रशासन की ओर से नियुक्त सहायक नोडल अधिकारी (हेलीकॉप्टर सेवा) सुरेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि मंगलवार को हेली कंपनियों के प्रतिनिधि देहरादून स्थित उड्डयन विभाग में जरूरी दस्तावेज जमा करने गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि बुधवार से सेवाएं शुरू हो जाएंगी।