बहेड़ी तहसील दिवस में डीएम ने पब्लिक को फोन कर पूछा प्राब्लम का साल्यूशन

तहसील दिवस में जिला विद्यालय निरीक्षक के अब्सेंट होने पर एक दिन का वेतन काटने का आदेश

BAREILLY: हेलो मैं डीएम बोल रहा हूं। आपने जो तहसील दिवस में शिकायत की थी उसका समाधान हुआ कि नहीं। जी हां बहेड़ी तहसील दिवस में कुछ इसी तरह से फोन पर डीएम ने पहले से आयी शिकायतों के निस्तारण के बारे में पब्लिक से पूछा। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पब्लिक की प्राब्लम का साल्यूशन होने पर उसे इसकी जानकारी जरूर दी जाए। तहसील दिवस में अब्सेंट रहने पर डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षण का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया।

जेई और पंचायत सेक्रेट्री को एडवर्स एंट्री

डीएम ने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम्य विकास योजना में चयनित गांव फैजगंज, पिनडारी अशोक व भौना का निरीक्षण कर विकास कार्यो की हकीकत भी जानी। डीएम ने लोहिया ग्राम पिनडारी अशोक में सीसी रोड की खराब क्वालिटी पर पीडब्ल्यूडी व डीआरडीए के सहायक अभियंताओं की टीम बनाकर जांच रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि क्वालिटी में कमी पर ठेकेदार से रिकवरी करने साथ-साथ एफआईआर भी दर्ज होगी। उन्होंने सीसी रोड के संबंधित जूनियर इंजीनियर और खंड़जे के निर्माण में गड़बड़ी पर पंचायत सेक्रेट्री को एडवर्स एंट्री देने के निर्देश दिए।