इम्पैक्ट

- 'कप्तान बाहर हैं हेलमेट छोड़ो यार' न्यूज के बाद एक्शन में एसएसपी, शुरू कराई चेकिंग

<इम्पैक्ट

- 'कप्तान बाहर हैं हेलमेट छोड़ो यार' न्यूज के बाद एक्शन में एसएसपी, शुरू कराई चेकिंग

BAREILLYBAREILLY :

पुलिस ऑफिस में बगैर हेलमेट एंट्री पर लगाई गई एसएसपी की रोक का पुलिस कर्मियों ने ट्यूजडे को जमकर मखौल उड़ाया। एसएसपी कलानिधि नैथानी डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह के साथ मीरगंज में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में पब्लिक की समस्या सुनने के लिए गए हुए थे। जिसके बाद सुबह से लेकर शाम तक बगैर हेलमेट पुलिस ऑफिस में एंट्री करने वालों की दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने फोटो क्लिक कर 'कप्तान बाहर हैं हेलमेट छोड़ो यार' न्यूज पब्लिश की थी। न्यूज पब्लिश होने के बाद वेडनसडे को एसएसपी ने एक्शन लिया और सुबह से ही बगैर हेलमेट पुलिस ऑफिस आने वालों के चालान कटवाना शुरू कर दिए।

दर्जन भर से अधिक पर हुइर् कार्रवाई

ज्ञात हो एसएसपी ने बरेली में ज्वाइन करते ही आदेश दिया कि रूल्स फॉलो नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी के आदेश के बाद उनके ऑफिस के बाहर और शहर में जगह-जगह चेकिंग भी हुई। कप्तान के ऑफिस आने वाले पुलिस कर्मियों को भी हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया था। लेकिन कप्तान के शहर से बाहर होने पर कप्तान के आदेश का खौफ भी पुलिस कर्मियों ने छोड़ दिया था। जिसके बाद पुलिस कर्मियों के साथ पब्लिक भी रूल्स ब्रेक करते हुए ऑफिस में एंट्री करते दिखाई दी थी। जानकारी होने पर एसएसपी ने कार्रवाई का अादेश दिया।

पब्लिक ने भी दी प्रतिक्रियाएं

- कप्तान के आदेश का इस तरह से ऑफिस में ही मखौल उड़ाना बहुत ही गलत है। इसके बाद जब अफसर कार्रवाई करते हैं तो कर्मचारियों को बुरा लगता है। -संजय सिंह, संजय नगर

--

-जब तक कानून का पालन कराने वाला खुद रूल्स फॉलो नहीं करता है तो पब्लिक क्या करेगी। हम सभी को चाहिए कि रूल्स फॉलो करना सीखें.-अनूप कुमार, राजेन्द्र नगर

--

कितनी शर्मनाक बात है कि कर्मचारियों को अफसर के आदेश का ही खौफ नहीं है। इससे साफ जाहिर है कि इस तरह के पुलिस कर्मियों से क्या उम्मीद रखी जाए। -सुधांशु सिंह, बिहारीपुर