-शासन ने मरीजों के आवेदन पर भेजी धनराशि

BAREILLY: धन की कमी के चलते इलाज से महरूम 21 लोगों को शासन ने धनराशि देकर जीवन दान दिया है। शासन से इन लोगों के इलाज के लिए 33 लाख रुपए अलग-अलग हॉस्पिटल को भेज दिए हैं। आवेदन करने वालों की धनराशि की डिटेल जिला प्रशासन को भी भेज दी गई है, ताकि जल्द से जल्द मरीजों का इलाज हो सके। यह धनराशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी गई है।

कई कैंसर के हैं मरीज

जिन लोगों को शासन से इलाज के लिए रकम दी गई है, उनमें 7 मरीज कैंसर के हैं। इनमें कुछ मरीजों को 5 लाख रुपए तक इलाज के लिए दिए गए हैं। इसके अलावा कई मरीज हार्ट, किडनी, न्यूरो तो कई मरीज अन्य बीमारियों के हैं। यह सभी मरीज रुपए न होने की वजह से परेशान थे। इनके परिजनों ने संबंधित हॉस्पिटल से एस्टीमेट तैयार कराकर जिला प्रशासन को आवेदन किया था।

इन्हें इलाज के लिए मिले रुपए

-नसीम बेगम निवासी खलील नगर को कैंसर के इलाज के लिए 1,7500 रुपए

-लक्षमण निवासी महेशपुर अटरिया को कूल्हे के इलाज के लिए 73 हजार रुपए

-मोहम्मद कामरान निवासी एजाज नगर गौटिया को कैंसर के इलाज के लिए 5 लाख रुपए

-हरजीत सिंह निवासी विष्णुपुरी को इलाज के लिए 2 लाख रुपए

-सत्यपाल गुप्ता निवासी अलीगंज को हार्ट के इलाज के लिए 1 लाख 57 हजार रुपए

-वीरपाल निवासी गैनी को कैंसर के इलाज के लिए 60 हजार रुपए

-नत्थूलाल निवासी सहोड़ा फरीदपुर को कैंसर के इलाज के लिए 150000 रुपए

-रमेश सिंह निवासी फतेहगंज पश्चिमी को हार्ट के इलाज के लिए 12 हजार रुपए

-पिंटू निवासी हथमना बहेड़ी को आंख के इलाज के लिए 25 हजार रुपए

-सुशील कुमार गुप्ता निवासी राजपुर कलां आंवला को किडनी के इलाज के लिए 1 लाख 80 हजार रुपए

-मो। उमर निवासी शाहपुर बहेड़ी को कैंसर के इलाज के लिए 1 लाख रुपए

-सुमन निवासी डकिया देवरनियां को इलाज के लिए 1 लाख 25 हजार रुपए

-बेबी ऑफ प्रीति निवासी सैदपुर लश्करीगंज को इलाज के लिए 50 हजार रुपए

-तारा चंद्र निवासी परशुरामपुर बहेड़ी को इलाज के लिए ढाई लाख रुपए

-मोहसिन निवासी धौराटांडा को इलाज के लिए एक लाख 25 हजार रुपए

-सुभाष निवासी साहूकारा को न्यूरो के इलाज के लिए 5 लाख रुपए

-कु। शिफा अंसारी निवासी सुभाषनगर को कैंसर के इलाज के लिए 1 लाख 25 हजार रुपए

-शुभ निवासी सैनिक कॉलोनी नकटिया को कैंसर के इलाज के लिए 1 लाख 25 हजार रुपए

-भगवान दास निवासी संजय नगर को किडनी के इलाज के लिए 1 लाख 80 हजार रुपए

-रामबेटी निवासी इंद्रलोक कानून गोयान को किडनी के इलाज के लिए 1 लाख 75 हजार रुपए

-बाबूराम निवासी अभयपुर को इलाज के लिए 11 हजार रुपए