पंजाब नेशनल बैंक के सिविल लाइंस शाखा में हुई घटना

मैनेजर की केबिन के पास से आया व्यक्ति ले उड़ा फौजी का एक लाख रुपया

ALLAHABAD: पंजाब नेशनल बैंक की सिविल लाइंस शाखा में एक अनजान व्यक्ति की मदद लेना सेना के जवान को महंगा पड़ गया। मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाले व्यक्ति ने जवान के एक लाख रुपए पार कर दिए। घटना के बाद बैंक में हड़कंप मच गया। फौजी ने सिविल लाइंस थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गच्चा देने वाले को चिन्हित करने में लगी है।

मैनेजर हैं परिचित, जमा हो जाएगा धन

आगरा के रहने वाले सेना के जवान महेश कुमार इन दिनों इलाहाबाद कैंट में तैनात हैं। बुधवार को वह सिविल लाइंस स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में खोले गए अपने खाते में एक लाख रुपया जमा करने पहुंचे थे। भीड़ होने की वजह से महेश कुमार एक किनारे खड़े हो गए। इसी बीच एक युवक ब्रांच मैनेजर के केबिन के पास से आया और जवान से मदद के लिए कहा। उसने कहा कि मैनेजर उसके परिचित हैं, आराम से पैसा जमा हो जाएगा। युवक जमा पर्ची लेकर आया और भरवाकर जवान के साथ काउंटर पर खड़ा हो गया। युवक ने कहा एक लाख रुपया जमा करने के लिए पैन कार्ड की फोटो कॉपी लगेगी। मैं रुपया लेकर खड़ा हूं, आप पैन कार्ड की फोटो कॉपी कराकर ले आईए। युवक पर विश्वास कर जवान फोटो कापी कराने बाहर निकला, इसी बीच युवक रुपया लेकर भाग निकला। काफी देर तक खोजबीन के बाद जब युवक नहीं मिला तो जवान ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी।