- घायलों और पशु का नुकसान उठाने वाले लोगों को दी गई आर्थिक मदद

- प्रभारी मंत्रियों को संबंधित जिलों में राहत कार्य का जायजा लेने के निर्देश

- सर्वाधिक प्रभावित आगरा को तीन करोड़ रुपये आवंटित

LUCKNOW :

बीती रात प्रदेश के विभिन्न जिलों में भीषण तूफान से हुई जनहानि पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। सीएम के आदेश पर आपदा में मारे गए 70 मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद पहुंचा दी गई। इतना ही नहीं, घायलों व पशु का नुकसान उठाने वाले लोगों को भी आर्थिक मदद मुहैया करा दी गई है। वहीं, सीएम ने सभी प्रभारी मंत्रियों को तुरंत अपने-अपने जिलों में पहुंचकर राहत कार्य का जायजा लेने व आपदा प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है। उधर, आगरा में हुए सर्वाधिक नुकसान को देखते हुए राहत आयुक्त ने डीएम आगरा की मांग पर तीन करोड़ रुपये आवंटित कर दिये हैं।

तलब की विस्तृत रिपोर्ट

सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी डीएम अपने-अपने जिलों में बीती रात ओलावृष्टि, आंधी, तूफान व आकाशीय बिजली गिरने से प्रभावित व्यक्तियों या परिवारों को निर्धारित मानक के मुताबिक 24 घंटे के भीतर राहत वितरित किये जाने के निर्देश दिये गए हैं। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी जिलों से फीडबैक लेकर जरूरत के मुताबिक तुरंत जरूरी कदम उठाए जाएं। सभी डीएम अपने जिलों का सघन दौरा करने व फसल और घरों में हुए नुकसान का जायजा लेने व इसकी विस्तृत रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये हैं। सीएम के आदेश पर चीफ सेक्रेटरी ने सभी जिलों के डीएम को उनके जिलों में हुए नुकसान की रिपोर्ट राहत आयुक्त कार्यालय को शुक्रवार शाम 4 बजे तक ई-मेल से भेजने का निर्देश दिया है, ताकि रिपोर्ट मिलने में देर न हो और जरूरत के मुताबिक जिलों को मदद पहुंचाई जा सके।