बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए कई और स्वयंसेवी संस्थाएं आई आगे, राहत सामग्री का किया वितरण

VARANASI

बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी से घिरे लोगों की मदद के लिए लोगों के आगे आने की संख्या बढ़ती ही जा रही है। रविवार को भी कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने बाढ़ में फंसे लोगों को राहत सामग्री बांटी। जमुना सेवा सदन व रिसर्च सेंटर की ओर से बाढ़ पीडि़त क्षेत्र दीनापुर व सरैया में राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान केदार नाथ टंडन, असीम टंडन, एसएन सिंह, मोनू भारती, बबलू यादव, राहुल दूबे, दिलीप आदि मौजूद रहे। एसबी दुर्गोत्सव समिति की ओर से हनुमान फाटक क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान समिति संरक्षक बीजेपी नेता दयाशंकर मिश्र, लखन शर्मा, अभिषेक दुबे समेत अन्य मौजूद रहे। जेसीआई काशी शिवा की ओर से सामने घाट, नगवां, अस्सी में बाढ़ पीडि़तों के घर-घर जाकर आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। सुबह-ए-बनारस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल व उपाध्यक्ष मो। जुबैर ने हड़हासराय के व्यापारियों की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया। ढेलवरियां चौकाघाट के स्टूडेंट्स ने क्भ् सौ बाढ़ पीडि़तों को पूड़ी-सब्जी व पानी का वितरण किया।

लगाया गया स्वास्थ शिविर

गायत्री परिवार ट्रस्ट की ओर से कोनिया स्थित सुभाष चंद्र बोस आदर्श विद्यापीठ में लगे राहत शिविर में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। इस दौरान शारदा यादव, राधिका देवी, दुर्गावती देवी, बेबी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं। वहीं यूपी मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन की ओर से राजघाट में लोगों को राहत सामग्री बांटी गई। इस दौरान अजीत पाठक, समीर, गौतम प्रजापति, शैलेंद्र, अनुपम सिंह, अनुपम सिंह आदि मौजूद रहे।