-हॉस्पिटल में रोड किनारे कांच के आगे लगा रखी थी ग्रिल

<द्गठ्ठद्द>क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ<द्गठ्ठद्दद्गठ्ठस्त्र> :

हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड को भी रेस्क्यू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्योंकि हॉस्पिटल के लेफ्ट साइड रोड पर जहां से फायर बिग्रेड ने रेस्क्यू करने का काम शुरू किया तो कांच के बाहर से मजबूत ग्रिल लगी हुई थी। जिससे मरीजों को हॉस्पिटल से बाहर निकालने में रैंप का ही सहारा लेना पड़ा। फायर बिग्रेड को करीब आधा मरीजों को आईसीयू से निकालने के बाद करीब आधा घंटा तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर मिला। फायर बिग्रेड कर्मियों का कहना था कि हॉस्पिटल में कांच के बाद ग्रिल नहीं होनी चाहिए यह मानक के अनुरूप गलत है और इससे रेस्क्यू करने में भी प्रॉब्लम आती है।