जांच में खुल गई लापरवाही की पोल

डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस में इलेक्शन की तैयारी जोर शोर से चल रही है। ऐसा दावा कर्मचारी और अफसर करते रहे हैं। सप्ताह की शुरूआत में सिर्फ एक दिन तेजी नजर आई। कर्मचारियों ने बताया था कि अभी बैठकों का दौर चल रहा है। 3 फरवरी से हेल्पलाइन नंबर शुरू करने की बात की गई। सिटी के कुछ लोगों ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी लेने की कोशिश की तो उन्हें निराशा हाथ लगी। फिर इसकी शिकायत लोगों ने आई नेक्स्ट ऑफिस में की। आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने इसकी तह में जाने में कोशिश की तो यह पता चला कि इलेक्शन आफिस का बेसिक फोन काम ही नहीं कर रहा है। हेल्पलाइन के दावे की हकीकत जानने के लिए आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने फ्राइडे को हेल्पलाइन नंबर पर 50 से ज्यादा बार कॉल किया मगर हर बार 'सर्विस टू द डायल्ड नंबर हैज बीन टेम्प्रेररली विड्रॉन' का मैसेज सुनाई दिया।

कब कितनी बार किया गया कॉल

10.51 पर हेल्प लाइन नंबर पर 10 बार कॉल की गई।

11.30 बजे फिर हेल्प लाइन नंबर पर 5 बार कॉल की गई।

12.07 बजे रिपोर्टर ने लगातार 10 बार फोन किया, लेकिन वही पुराना एरर मैसेज सुनाई दिया।

13.15 बजे रिपोर्टर ने बेसिक फोन पर लगतार 20 कॉल की।

14.25 बजे कलेक्ट्रेट में पहुंचकर रिपोर्टर ने फिर 3 बार नंबर डायल किया।

15.48 बजे रिपोर्टर ने 10 बार कॉल किया। हालत में कोई सुधार नहीं हुआ था।

16.40 बजे एक बार फिर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन नतीजा शून्य।

आई नेक्स्ट को इन लोगों ने दर्ज कराई थी शिकायत

जयहिंद यादव, बरगदवां

शैलेंद्र शुक्ला, मोहद्दीपुर

रामदीन, मोहरीपुर

रविंद्र कुमार, नौसढ़

जितेंद्र कुमार, पैडलेगंज

सैयद इरफान, तिवारीपुर

शाम तक नहीं चालू हो सकी लाइन

01.15 बजे रिपोर्टर ने बेसिक फोन पर काल की तो फोन पर बात नहीं हुई। आखिर फोन क्यों नहीं काम रहा है, इसकी जानकारी लेने रिपोर्टर इलेक्शन ऑफिस पहुंच गया। वहां पता लगा कि बिल का भुगतान न होने से फोन लाइन काट दी गई है। एक महीने का बिल बकाया है, लेकिन शाम तक लाइन चालू हो जाएगी। हालांकि देर शाम तक फोन लाइन नहीं चालू हो सकी थी। दोपहर में कर्मचारियों ने यह भी बताया था कि सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के सीयूजी पर कॉल किया जा सकता है, लेकिन सवाल यह उठता है कि जब बैठकों का दौर चल रहा है तो ऐसे में पब्लिक अपनी जरूरत के अनुसार उनसे कैसे बात कर पाएगी।

पहले क्या बोले थे उप जिला निर्वाचन अधिकारी

उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव वर्मा से हेल्पलाइन नंबर के संबंध में बीते संडे को बात की गई थी। तब उन्होंने कहा था कि मंडे को हेल्पलाइन नंबर 0551-2333416 चालू हो जाएगा। इस पर कॉल करके जानकारी ली जा सकती है।

अब क्या कहते हैं उप जिला निर्वाचन अधिकारी

मंडे को हेल्पलाइन नंबर स्टार्ट होने के बाद काम कर रहा था। बिल पेमेंट में एक दिन का विलंब होने से लाइन कट गई है। इसकी जानकारी है। हमने पेमेंट के लिए इंस्ट्रक्शन दिए हैं। कल तक फोन चालू हो जाएगा। मंडे से हेल्पलाइन नंबर पूरी तरह से काम करने लगेगा।