सभी डिवाइसों में करेगा रन
पिछले कई महीनों से नये विंडोज को लेकर चल रहा सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया. माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नये विंडोज 10 को रिवील कर दिया है. मंगलवार को सेंट फ्रांसिस्को में एक इवेंट के दौरान कंपनी ने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रिव्यू लॉन्च किया. आपको बता दें कि विंडोज 10 को मोबाइल, पीसी और टैबलेट के इंटरफेस को ध्यान में रखते हुये बनाया गया है. कंपनी का यह नया यूजर इंटरफेस आप आसानी से एसेस कर सकते हैं.

नो मेट्रो इंटरफेस  
यह विंडोज 8 की तरह पूरी तरह टाइल्स वाला इंटरफेस नहीं है. अगर आप इस ओएस को की-बोर्ड के साथ इस्तेमाल कर रहे हैं तो स्टार्ट मेनू मिलेगा. इसके साथ ही इसमें टच मोड में आपको फुल टाइल इंटरफेस मिलेगा. माइक्रोसॉफ्ट के वाइस प्रेसीडेंट (विंडोज ग्रुप) बिलफोर्ड के मुताबिक, हमारे नये विंडोज का इंटरफेस ऐसा है कि की-बोर्ड, माउस को पसंद करने वाले यूजर को कोई दिक्कत नहीं आयेगी.



स्टार्ट मेनू
कंपनी का यह स्टार्ट मेनू फीचर्स आपको विंडोज 10 में वापस मिलेगा, जिसे आप विंडोज 8 में मिस कर रहे थे. इस वर्जन में स्टार्ट मेनू से उन यूजर्स को काफी हेल्प मिलेगी, जो माइक्रोसॉफ्ट के पुराने कस्टमर्स हैं. कंपनी के पुराने विंडोज प्लेटफॉर्म पर काम करने वालों के लिये यह स्टार्ट मेनू काफी सहूलियत प्रदान करेगा. इसके अलावा विंडोज 10 में आपको कस्टमाइजेबल स्पेस मिलेगा, जिसमें कि आप एप और लाइव टाइल्स को रख सकते हैं. लाइव टाइल्स एक तरह से आपके एप के शार्टकट होते हैं, जो कि समय-समय पर नोटिफिकेशन प्रोवाइड कराते रहते हैं.

मल्टीटास्किंग ऑप्शन
माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज 10 के टास्क बार में एक नया टास्क व्यू बटन मिलेगा. इसके जरिये आप कई ओपन फाइल्स पर स्विच कर सकते हैं. इसके साथ ही अपने द्वारा बनाये गये डेस्कटॉप को जल्दी एसेस कर पायेंगे. इसी तरह आप डिफरेंट परपज के लिये कई मल्टीपल डेस्कटॉप बना सकते हैं. इसके साथ ही इसमें Alt+Tab वाला ऑप्शन भी वर्क करेगा, जिससे आप विंडोज के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं.

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk