- कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी निकले वाहन चोर

- ऑन डिमांड चुराते थे बाइक, 8 से 10 हजार में बेचते थे

LUCKNOW :

कंस्ट्रक्शन कंपनी में जॉब करने वाले दो युवक ऑन डिमांड बाइक चोरी करते थे। लखनऊ से चोरी की गई बाइक को गोंडा और उन्नाव में सस्ते दाम पर बेच देते थे। गोमती नगर पुलिस ने उन्हें चोरी की पांच बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। उनके निशाने पर खासकर हीरो हांडा की पैशन बाइक होती थी। पकड़े गए दो आरोपितों ने पुलिस को बताया कि देहात क्षेत्र में इस मॉडल की बाइक की अच्छी कीमत मिलने की वजह से वे इसे टारगेट कर चोरी करते थे।

किराए के मकान में रहते थे

गोमतीनगर पुलिस ने उन्नाव के औरास क्षेत्र के जवन गांव निवासी अतुल सिंह व बबलू सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित यहां ग्वारी गांव में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। अतुल विराट खंड क्षेत्र स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था। अतुल व बबलू अपनी पैशन बाइक से घूमकर वाहन चोरी करते थे। दोनों को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। उनकी निशानदेही पर लखनऊ से चोरी पांच बाइक बरामद की गई। इनमें चार पैशन बाइक हैं। आरोपितों ने बताया कि देहात क्षेत्र में इस मॉडल की बाइक आसानी से आठ से दस हजार रुपये में बिक जाती थीं। लिहाजा दोनों खासकर इस मॉडल की बाइक चोरी कर उन्हें उन्नाव व गोंडा में बेचते थे। बरामद दो बाइक गोमतीनगर क्षेत्र से ही चोरी की गई थीं। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि गिरोह ने लखनऊ से चोरी की गई कई बाइक उन्नाव व गोंडा में बेचने की बात स्वीकार की गई है। उनकी निशानदेही पर पांच बाइक बरामद की गई हैं।