7वीं क्लास से ड्रम बजा रहे

आईआईटी में चले रहे अंतराग्नि में गुवाहाटी के टिक्स टॉक बैैंड ने अपनी परफॉर्मेंस से ऐसा समां बांधा कि देखने वाले हैरत में पड़ गए। महज 16 साल की उम्र में इस बैंड की नींव रखने वाले तनफीज ने बताया कि वो 7वीं क्लास से ड्रम बजा रहे हैं। 16 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते तनफीज का ये शौक इतने चरम पर पहुंच गया कि उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर रॉक बैंड बना डाला। अपनी परफॉर्मेंस से टिक्स टॉक बैंड कई खिताब भी जीत चुका है.    

शौक को ही बनाउंगा करियर

11वीं के स्टूडेंट तनफीज का कहना है कि अब वो म्यूजिक की फील्ड में ही करियर बनाना चाहते हैं। बैैंड में गिटार बजाने वाले यून बीसीए का स्टूडेंट हैै। सबसे पहले तनफीज ने यून से बात की और बैंड शुरू करने का फैसला ले लिया। इसके बाद पॉलीटेक्निक से मैकेनिकल थर्ड इयर के स्टूडेंट सन सिंघा से संपर्क किया। बैैंड के सभी मेंबर्स म्युचुअल फ्रेंड्स हैं। इनके अलावा प्रीतम की बोर्ड और हिमान वोकल बजाते हैैं। प्रीतम बीए और हिमान बीकॉम के स्टूडेंट हैैं। 27 अगस्त 2012 को टिक्स टॉक ने पहली परफॉर्मेंस गुवाहाटी के शिल्प ग्र्राम में दी थी। इसके बाद आईआईटी गुवाहाटी के कल्चरल एनुअल फेस्ट के रोमो फोनिक्स कंॉम्पटीशन में शिरकत की और सेकेंड पोजीशन हासिल की। अभी तक टिक्स टॉक देश-विदेश में 8 परफॉर्मेंस दे चुका है।