जब मूड हो रोमांस का (फिल्म 'दे दना दन' में 'गले लग जा...' गाना)
कुछ यादगार सीन, खासतौर पर जब बात इंटीमेट सीन्स की हो, उस समय बारिश आती है कंपकपी और तेज आंधी लेकर। ऐसे में अगर बिना कपड़ों को कम किए हीरोइन की बॉडी का प्रदर्शन करना हो, तो बारिश के पानी के नीचे हीरोइन को शिफॉन की साड़ी पहनाकर खड़ा कर दिया जाता है। अब हां, ये साड़ी ज्यादातर सफेद रंग की ही होती है। कभी-कभी इस रंग का दायरा सिर्फ लाल और नीले रंग तक बढ़ सकता है। अब ऐसी सिचुएशन में हीरो पानी में भीगकर हीरोइन को बुलाता है और हीरोइन इतने में डांस करना शुरू कर देती है। यहां दर्शक ये देखकर जरा चौंक जाते हैं कि इस समय पर हीरोइन ने पहले से ही इतने परफेक्ट कपड़े क्या सोचकर पहने थे कि थोड़ी देर बाद बारिश में भीगकर उन कपड़ों में से उनके परफेक्ट कर्व्स झलकें। वो भी तब जब उन्होंने कुछ देर पहले बारिश की कल्पना भी न की होगी। अब 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'दे दना दन' में 'गले लग जा...' गाने पर असंभावित बारिश में भीगते अक्षय कुमार और लाल शिफॉन साड़ी में कर्व्स दिखाती कटरीना कैफ को ही ले लीजिए।

किलक करें इसे भी : तस्वीरों में देखें, बॉलीवुड फिल्मों के हर मूड में मिल जाती है बारिश को खास जगह     

अपने आप कैसे बनती हैं फिल्मी स्थितियां (राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर 'रूप तेरा मस्ताना...' में)
सिचुएशन कुछ ऐसी है कि एक संस्कारी हीरोइन, जो शादी से पहले किसी के भी साथ अंतरंग संबंधों के बारे में सोच भी नहीं सकती। वहीं, तभी अचानक से वह और वो आदमी, जिससे वो प्यार करती है, दोनों बारिश में फंस जाते हैं। भीगने से बचने के लिए दोनों आसपास कहीं कोई जगह ढूंढ रहे होते हैं। ऐसे में उन्हें सामने ही एक छोटी सी झोपड़ी नजर आ जाती है, जो शायद इन्हीं के लिए खाली भी रहती है। वहां पहुंचकर हीरो आसपास पड़ी घास को इकट्ठा करके जलाता है और फिर आगे क्या होता है, ये तो सब जानते हैं। अब ऐसी स्थितियों में आपको राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर पर फिल्माया गाना 'रूप मेरा मस्ताना' तो जरूर यादा आया होगा।     

जब हीरो को होना हो हीरोइन से प्यार ('दिल तो पागल है' का गाना 'चक धूम-धूम')
सीन कुछ ऐसा है कि हीरोइन को बारिश से बहुत प्यार है और देखते ही देखते बारिश शुरू भी हो जाती है। अब वह बारिश को एंज्वाय करने के लिए या तो छत पर या सड़क पर निकल जाती है। हीरोइन अगर सड़क पर निकली, तो उसे कुछ न कुछ बच्चे जरूर मिल जाएंगे उनके साथ बारिश में डांस करने को। सामने से कहीं हीरो उन्हें जरूर देख लेगा और देखते ही देखते वह हीरोइन की प्यार की बारिश में भीग जाएगा। अब ऐसे में क्या आप वास्तविक जीवन में किसी लड़की को बारिश के लिए ऐसे दीवानी होकर सड़कों पर डांस करते देखते हैं जैसे माधुरी दीक्षित ने फिल्म 'दिल तो पागल है' में 'चक धूम-धूम' में किया।

बॉलीवुड के 8 सीन जिसमें मानसून की बारिश ने लगा दी 'आग'

जब आकर्षित करना हो हीरो को (हम तेरे बिन अब...)
बारिश में भीगने से ज्यादा अच्छा और कौन सा तरीका होगा हीरो को अपनी ओर आकर्षित करने का। ऐसे में हीरोइन पहले ही वॉटर प्रूफ मेकअप करके आती है, जैसे कि उसे पहले ही मालूम था कि आज बारिश होगी और उन्हें भीगना पड़ेगा। हैवी मेकअप के साथ बारिश में भीगकर हीरोइन, हीरो को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहां बड़ी बात बनती है हीरोइन का पानी में भी न बहने वाला जबरदस्त मेकअप। ये सुनकर आपको फिल्म आशिकी का 'हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते...' गाना तो याद आ ही गया होगा।  

जब दिखानी हो हीरो का मसल्स (रितिक रोशन फिल्म 'अग्निपथ' में)
हीरो तेजी के साथ बॉक्सिंग रिंग की ओर बढ़ रहा है। चारों ओर से सिर्फ उसका नाम गूंज रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे पहले ही तय हो गया है कि जीतना तो हीरो को ही है, क्योंकि वही हीरो है। सामने वाला तो विलेन है। उसे तो हारना ही है। ऐसे में अचानक से तेज बारिश शुरू हो गई, लेकिन यहां भी हीरो रुकेगा नहीं क्योंकि बारिश तो खास उसके लिए कराई ही गई है। बारिश के पानी में भीगकर उसकी मसल्स और बॉडी कुछ ज्यादा ही अट्रैक्टिव दिखाई देती हैं।  

बात ट्रेजडी की हो, या फिर हीरोइन की डिलीवरी की (फिल्म 'थ्री इडियट्स')  
उदाहरण के तौर पर फिल्म में किसी को रोन है, या फिर किसी प्रेग्नेंट को लेबर पेन शुरू हो चुके हैं, तो उस समय बेमौसम बारिश कहां से आ जाती है, समझ में ही नहीं आता। अब सोने पर सुहागा तब हो जाता है जब डिलीवरी के लिए हीरोइन को लेकर जाना हो, तभी बारिश आ जाए। सभी रास्ते बंद हो जाते हैं और रास्ते में ही कहीं प्रेग्नेंट हीरोइन की आकस्मिक डिलीवरी करवानी पड़ती है। हीरोइन पूरी तरह से बारिश में भीगी जरूर होगी। फिल्म 'थ्री इडियट्स' का आखिरी सीन तो आपको याद ही होगा।     

मुंबई का त्योहार और बारिश
फिल्म में अगर सीन हो दही-हांडी को फोड़ने का, या फिर गणपति विर्सजन का, तब तो बारिश का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। वरना हीरो की मेहनत को लेकर जोश कैसे आएगा। कई बार तो ऐसे ही आयोजन और बारिश के ही बीच एंट्री होती है हीरो की एक खास स्टाइल के साथ।  

पुराना दौर भी नहीं रहा है अछूता (राज कपूर का रोमांस)
1955 का दौर भी बारिश के जादू से अछूता नहीं रहा है। जब हिंदी सिनेमा के शो मैन राजकपूर को फिल्म 'श्री 420' में अपनी हीरोइन नर्गिस के साथ प्यार जताना था, या यूं कह लें कि फैमिली प्लानिंग करनी थी, तो होगी अचानक से तेज बारिश। दोनों को मिल गया छाता भी और बन गया रोमांस का माहौल भी।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk