हर साल कमाते हैं 37.88 करोड़ रूपए

हीरो मोटोकार्प के सीईओ और मेनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल देश में सबसे ज्यादा तनख्वाह कमाने वाले सीईओ बन गए हैं. हीरो मोटोकार्प के सीईओ की सेलरी में पिछले फाइनेंशियल ईयर के दौरान 15.5 परसेंट का इनक्रीमेंट हुआ. इस इनक्रीमेंट के साथ ही पवन मुंजाल की सेलरी 37.88 करोड़ रूपए हो गई. गौरतलब है कि इंडियन ईकॉनोमी खराब दौर से गुजर रही थी लेकिन कॉरपोरेट कंपनियों ने अपने सीईओ की सेलरी बढ़ाने में कोई कोताही नही बरती है.

मुंजाल के बाद लुपिन के सीईओ

सेलरी के मामले में पवन मुंजाल के बाद लुपिन के सीईओ का नम्बर आता है. लुपिन के सीईओ देशबंधु गुप्ता की सेलरी 69 परसेंट के इनक्रीमेंट के साथ 37.15 करोड़ पर पहुंच गया. इसके बाद अपोलो टायर्स के सीईओ का नम्बर आता है जिनकी सेलरी 30.41 करोड़ है. गौरतलब है कि अपोलो के सीएमडी ओंकार सिंह कंवर की सेलरी में 26 परसेंट का इनक्रीमेंट किया गया.

चंद्रा कोचर भी पहुंची करोड़ों में

इंडियन सीईओज में सेलरी के मुताबिक समीर गहलोत को उनकी 29.6 करोड़ रुपये की सेलरी के साथ सातवें स्थान पर आए हैं. गौरतलब है आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ और एमडी की सेलरी 5.23 करोड़ रुपये रही और एक्सिस बैंक की एमडी और शिखा शर्मा का वेतन 3.75 करोड़ रूपए रहा. टीसीएस के सीईओ श्री एन.चंद्रशेखरन की सेलरी 60 परसेंट बढ़कर 18.7 करोड़ हुई.

Business News inextlive from Business News Desk