इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) से तीन दिन बाद अफसर बनकर निकलने जा रहे जेंटलमैन कैडेट्स (जीसी) के लिए वेडनसडे का दिन खुशियों से भरपूर रहा। ट्रेनिंग पीरियड के दौरान दिखाए कारनामों के लिए इन कैडेट्स की अवॉ‌र्ड्स सेरेमनी ऑर्गनाइज की गई। खेत्रपाल ऑडिटोरियम में डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल वाईएस महीवाल ने देश के सैन्य अफसरों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया। डिप्टी कमांडेंट ने सभी जीसी को किसी भी परिस्थिति से सामना करने, बदलाव को आत्मसात करने व तकनीक में दक्षता हासिल करने की सीख दी। डिप्टी कमांडेंट की पत्‍‌नी किरण महीवाल ने आईएमए जनरल स्प्रिंग टर्म 2015 का विमोचन किया। पुरस्कार वितरण समारोह में अफगानिस्तान के 44, तजाकिस्तान के 11, तंजानिया व सेशेल्स के दो-दो और कजाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी व फिजी के भी एक-एक कैडेट को उत्तरांचल टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो। पीके गर्ग ने सर्टिफिकेट दिए।

रोलिंग ट्रॉफी (व्यक्तिगत)

- राजा ऑफ फरीदकोट ट्रॉफी-बेस्ट इन इंसास एलएमजी-रुद्रांश पांडे

- मेजर शैतान सिंह ट्रॉफी-बेस्ट इन वैपन ट्रेनिंग-ईशान सिंघल

- डेक्कन होर्स ट्रॉफी-बेस्ट राइडर-दीपांशु शेओरन

- 8वां कोर्स रियूनियन ट्रॉफी-बेस्ट इन आईटी-अभिषेक यादव, गुरदीप सिंह वजीर

-एएडी ट्रॉफी-फ‌र्स्ट अमंग कमीशंड इन एएडी-दीपक कपूर

- डीजी ईएमई ट्रॉफी-फ‌र्स्ट अमंग कमीशंड इन ईएमई-बिदेशी पोलाई

-रेजीमेंट ऑफ आर्टिलरी ट्रॉफी-फ‌र्स्ट अमंग कमीशंड इन आर्टिलरी-ईशान सिंघल

-जनरल सुंदरजी ट्रॉफी-फ‌र्स्ट अमंग कमीशंड इन मैकेनिकल इंफैंट्री-उन्नी मोहन

-रोलिंग ट्रॉफी (कंपनी)सर अलविन एजरा ट्रॉफी-फ‌र्स्ट इन वैपन ट्रेनिंग-अलामिन

-इंटर कंपनी फिजिकल ट्रेनिंग कप-फ‌र्स्ट इन फिजिकल ट्रेनिंग-हाजीपुर

-बर्मा आर्मी ट्रॉफी-फ‌र्स्ट इन स्पो‌र्ट्स-नौशेरा

-सेंट्रल इंडियन होर्स ट्रॉफी-फ‌र्स्ट इन इक्वेस्ट्रियन-चुशुल

-गवर्नर ऑफ उत्तराखंड ट्रॉफी-फ‌र्स्ट इन एकेडमिक्स-डोगरा

-इंटीरियर इकोनॉमी ट्रॉफी-फ‌र्स्ट इन इंटीरियर इकोनॉमी-सैंगरो

-कुमाऊं ट्रॉफी-फ‌र्स्ट इन इंटर कंपनी चैंपियनशिप-हाजीपुर

-चीफ ऑफ नेवल स्टाफ ट्रॉफी-फ‌र्स्ट इन प्रोफेशनल कांपिटीशन- हाजीपुर