-प्रेमनगर के मोहल्ला सुर्खा में मेन रोड पर बने स्पीड ब्रेकर तोड़ने को लेकर हुआ विवाद

-नगर निकाय के चुनाव से पहले मोहल्ले में एक पक्ष ने बनवाए थे पांच ब्रेकर

BAREILLY :

प्रेमनगर के मोहल्ला सुर्खा में मेन रोड पर बने स्पीड ब्रेकर तोड़ने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आए गए। दोनों पक्षों में विवाद की सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ब्रेकर तोड़ने वालों को समझाकर घर भेज दिया। लेकिन पुलिस के जाने के बाद दोनों पक्ष फिर से आमने सामने आ गए और एक दूसरे पर पथराव कर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में गोली लगने से दो लोग और पथराव में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही एसएसपी जोगेन्द्र कुमार, एसपी क्राइम रमेश भारतीय, एसपी ट्रैफिक कमलेश बहादुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। फायरिंग के आरोपी मोहल्ले से फरार हो गए ।

पांच ब्रेकर बने विवाद की जड़

मोहल्ला सुर्खा में एक पक्ष के लोगों ने मिलकर तीन माह पहले सुर्खा-बानखाना मेन रोड पर पांच स्पीड ब्रेकर बनवाए थे। आरोप है कि दूसरे पक्ष के करीब दर्जन भर लोग दोपहर 2:30 बजे पहुंचे और स्पीड ब्रेकर तोड़ने लगे। उन्होंने दो ब्रेकर तोड़ भी दिए। इसी बीच दूसरे पक्ष के अंकित भारती ने अपने घर के सामने बने स्पीड ब्रेकर तोड़ने का विरोध कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया और घर भेज दिया। पुलिस ने स्पीड ब्रेकर नहीं तोड़ने की भी हिदायत दी। पुलिस दोनों पक्षों को समझाकर जैसे ही थाने पहुंची तब तक दोनों पक्ष फिर सड़क पर आ गए और पथराव के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। जिसमें लक्ष्मन मौर्य 35 वर्ष के कान के पास गोली लगी जबकि कमल भी छर्रे लगने से घायल हो गया। वहीं पत्थर लगने से सुभाष मौर्य सहित मोहल्ले के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मोहल्ले में हुए विवाद के दौरान पब्लिक ने टेलर मोहसिन उद्दीन और हेयर ड्रेसर नन्हें की शॉप में भी तोड़फोड़ कर दी।