पहले दिन की कमाई

दरअसल, मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर फिल्म 'हिचकी' की पहले दिन की कमाई के बारे में जानकारी दी है। उनके मुताबिक इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन लगभग 3.35 से 3.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। उन्होंने ट्वीट में यह भी लिखा है कि फिल्म को देखने के बाद दर्शकों का फीडबैक भी काफी पॉजिटिव है और अभी कमाई का फाइनल आकड़ा आना बाकी है। तरण आदर्श का ट्वीट- 'Power of SOLID CONTENT... Early trends suggest SUPER-STRONG evening + night shows for #Hichki... Fri *early estimates* between 3.35 cr and  3.50 cr [on 961 screens]... Audience feedback is supremely positive... Final numbers tomorrow.'

फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं    

बता दें कि इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के अलावा कोई दूसरा बड़ा स्टार नहीं है। फिल्म में उनकी एक्टिंग को लेकर उनकी खूब सराहना की जा रही है। अभी एक दिन यानी शुक्रवार की कमाई का पूरा आंकड़ा नहीं आया है। जब असल आकड़ा पेश किया जाएगा तो पता चलेगा कि इस फिल्म ने आखिरकार पहले दिन में कितनी कमाई की है। इस फिल्म को एनालिस्ट तरण ने पॉवरफुल बताते हुए साढ़े 3 स्टार दिये हैं।

फिल्म की कहानी

रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी ब्रैड कोहेन पर बनी है जो कि एक अमेरिकन मोटिवेशनल स्पीकर हैं। फिल्म उनकी किताब फ्रंट ऑफ क्लास : हाऊ टॉरेट सिन्ड्रोम मेड मी द टीचर नेवर हेड पर आधारित है। फिल्म में रानी मुखर्जी नैना माथुर नाम की एक टीचर के किरदार में हैं जो 'च' अक्षर बोलने में हकलाती है और उसकी क्लास के बच्चे उसका मजाक बनाते हैं फिर भी वो एक अच्छी टीचर बनना चाहती है। फिल्म में इस बीमारी के बारे में अवेयर तो किया ही गया है साथ ही टीचर और स्टूडेंट्स का प्यारा सा रिश्ता भी दिखाया गया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk