बेहतरीन whatsapp tips जो बनायेंगी आपका काम आसान
1- व्हाटसएप शार्टकट
अगर आप लगातार व्हाटसएप का प्रयोग दो या तीन लोगों को मैसेज करने के लिए करते हैं तो आप अपनी होमस्क्रीन पर एक कॉन्वरसेशन शार्टकट बना सकते हैं। इसके लिए आप को एप खोल कर चेट टैब पर क्लिक करना होगा। आप को लगातार दबाए रखने पर एक शॉर्टकट बनेगा जिसे आप को पापप मेन्यू मे एड करना होगा।

बेहतरीन whatsapp tips जो बनायेंगी आपका काम आसान
2- लाइब्रेरी इमेज
व्हाटसएप का शेयरिंग फीचर एक बेहतरीन टूल है पर कभी-कभी यह परेशान भी करता है। अगर आप किसी ग्रुप के पार्ट हैं तो उसमे सैकड़ो फोटो और मैसेज हर हफ्ते आ जाते होंगे। जो फोटो आप की लाइब्रेरी मे सेव होती है और मेमोरी स्पेस लेती है। अगर कभी वो फोटो किसी गलत आंखों के सामने आ जाएं तो फिर आप को शर्मिंदा होना पड़ सकता है। आप इसे रोक सकते हैं बस आप को कुछ आसान से स्टेप्स को अपनाना होगा। आप को सेटिग्ंस पर जाकर डाटा यूज पर क्लिक करना है। मीडिया ऑटो डाउनलोड पर आप को मोबाइल डाटा, कनेक्टेड ऑन वाई फाई और रोमिंग के ऑप्शन मिलेंग जहां आप को को सारे बॉक्स अनचेक करने हैं।

बेहतरीन whatsapp tips जो बनायेंगी आपका काम आसान
3- शेड्यूल्ड मैसेज
अगर आप अक्सर बातों को भूल जाते हैं तो आप को व्हाटसएप का ये फीचर बहुत पसंद आने वाला है। क्योंकि यह आप को अपनों के बर्थडे भूलने नही देगा। इसके लिए आप को सीबॉय शेड्यूलर रूट एप डॉउनलोड करनी है। जिसके जरिए आप मैसेज को कभी भी शेड्यूल कर के भेज सकते हैं।

बेहतरीन whatsapp tips जो बनायेंगी आपका काम आसान
4- ब्लाइंड कार्बन कॉपी
ब्लाइंड कार्बन कॉपी व्हाटसएप के जरिए ईमेल करने का फीचर है। जिसे आप बहुत सारे लोगों को एक साथ मैसेज भेज सकते हैं। सैटिंग्स पर जाकर आप को ऑप्शन पर क्लिक करना होता है और न्यू ब्राडकास्ट पर सेट करना होता है। जिसमे आप यह भी देख सकते हैं कि किस ने आप का मेल रिसीव किया की नही या रिस्पांड किया की नही।

बेहतरीन whatsapp tips जो बनायेंगी आपका काम आसान
5- लॉक व्हाटसएप
आप का फोन बहुत से लोग अक्सर प्रयोग करते होंगे। कभी आप के बच्चे भी गेम्स खेलते होंगे और आप की सेक्रेटरी आप के आधार पर कॉल फेल्ड कर सकते हैं। आप व्हाटसएप को लॉक कर सकते हैं। आप को एपलॉक नाम की एक एप डाउनलोड करनी होगी जिससे आप का व्हाटसएप लॉक हो जाएगा।

बेहतरीन whatsapp tips जो बनायेंगी आपका काम आसान
6- प्राइवेसी
अगर आप को डर है कि व्हाटसएप पर कोई आप को ऑनलाइन या आप का लास्ट सीन ना देख ले तो आप इसे भी आपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। आप को सेटिंग्स मे जाकर एकाउंट पर जाकर प्राईवेसी मे ऑन और ऑफ करना है।

बेहतरीन whatsapp tips जो बनायेंगी आपका काम आसान
7- बैकग्राउंड वालपेपर
अगर आप व्हाटसएप के बैकग्राउंड वालपेपर से बोर हो गए हैं तो हम आप को उसे बदलने का तरीका बाता रहे हैं। इसके लिए आप को सेटिंग्स मे जाकर चेट पर जाना है और वहां से वालपेपर आप्शन पर जाकर उसे अपने अनुसार बदल सकते हैं।

Technology News inextlive from Technology News Desk