बढ़ाई गई चौकसी

हैदराबाद में हुए पांच सिलसिलेवार बलास्ट में कई लोगों के मारे जाने की बात सामने आई है। बलास्ट को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य के सभी संवेदनशील खास कर मैदानी जिलों में पुलिस की चौकसी खासी बढ़ा दी गई है। घटना को देखते हुए राजधानी में रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी सहित अन्य भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैैं। डॉग स्क्वाइड और बम निरोधक दस्ते को बाजार में उतारा गया है। इसके अलावा पुलिस ने भी संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए रखने के लिए चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। देर रात तक पुलिस रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी समेत सभी भीड़भाड़ वाले एरिया में चेकिंग करती रही।

'बम बलास्ट को देखते हुए राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है। खास कर मैदानी क्षेत्रों में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। राज्य में किसी प्रकार की अनहोनी घटना न हो इसके लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैैं.'

-राम सिंह मीणा, आईजी लॉ एंड आर्डर

'सिलसिलेवार हुए बम धमाकों के बाद राजधानी में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। डॉग स्क्वाइड और बम निरोधक दस्ते बाजार में उतारे गए हैैं। सभी भीड़ भाड़ वाले एरिया में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। संदिग्धों पर नजर रखने के लिए चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है.'

-केवल खुराना, एसएसपी देहरादून