लगातार छावनी क्षेत्र की पेट्रोलिंग

पूरे सैन्य क्षेत्र में क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) को अलर्ट कर दिया गया है। यह टीम लगातार छावनी क्षेत्र की पेट्रोलिंग कर रही है। इसके साथ ही गार्डों की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए यूनिट्स, महत्वपूर्ण स्थानों और छावनी की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बैरियर लगाने का काम रात से शुरू कर दिया गया है जो 24 घंटे तैनात रहेगी। ऐसे में छावनी के प्रमुख मार्गों पर चेकिंग का सघन दौर शुक्रवार को देखने को मिलेगा। आए दिन जहां छह क्यूआरटी को चौकसी में लगाया जाता है, गुरुवार से इनकी संख्या बढ़ाकर नौ कर दी गई है। इसके साथ जिन स्थानों पर गार्डों की तैनाती थी, उसकी भी संख्या बढ़ा दी गई है। सैन्य क्षेत्र के प्रमुख मार्गों की भी चौकसी कड़ी कर दी गई है। इसके साथ ही छावनी के सीमांत इलाकों को सील कर चेकिंग बढ़ा दी गई है। एमएच, माल रोड, आर ए बाजार, खटकाना पुल, कंकरखेड़ा, कासमपुर, फाजलपुर सहित अन्य सभी छावनी क्षेत्र में फौजियों की तैनाती बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही कैंट क्षेत्र के सभी सैन्य इकाईयों और आफिसर्स मेस की सुरक्षा और पुख्ता कर दिया गया है।

 

"घटना के बाद सभी एलर्ट कर दिया है। सभी को यूनिट्स को रेडी टू मूव के लिए तैयार कर दिया कर दिया गया है। पूरे क्षे में हाई एलर्ट घोषित कर दिया गया है."

- मेजर जनरल वीके यादव, जीओसी, वेस्ट यूपी सब एरिया हेडक्वार्टर