हाई कोर्ट बार चुनाव का बिगुल बजा, लागू हुई आचार संहिता

आज से नामांकन, एक फरवरी को होगा मतदान

prayagraj@inext.co.in

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन बार के चुनाव का बिगुल सोमवार को बज गया। मंगलवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो जाएगी। मतदान एक फरवरी को होगा। इसके बाद काउंटिंग शुरू होगी। चुनाव का संचालन कर रही एल्डर कमेटी के चेयरमैन बीसी मिश्र ने सोमवार को पत्रकारों को चुनाव प्रक्रिया की डिटेल देते हुए बताया कि सभी प्रत्याशियों से हाई कोर्ट प्रिमाइस और आसपास के एरिया में लगी होर्डिग, पोस्टर और बैनर हटा लेने के लिए कहा गया है। ऐसा न करने वाले प्रत्याशियों का नामांकन रद कर दिया जाएगा।

कम खर्चे में निबटाएंगे चुनाव

श्री मिश्र ने कहा कि कम खर्चे में निष्पक्ष चुनाव कराने की पूरी तैयारी की गयी है। मिश्र ने चुनाव दावतों पर कहा कि प्रत्याशियों से दावत न करने की अपील की गयी है। यह उन्हीं पर छोड़ा गया है कि वे दावतें न करें। विगत वर्षो दावतों पर रोक के बावजूद इसका कड़ाई से पालन नहीं हो सका था। श्री मिश्र ने प्रत्याशियों से अपील की है कि वे हैण्डबिल, पम्फलेट पर किसी देवी देवता का चित्र छाप कर उन्हें अपमानित न करें। इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। नामांकन निरस्त हो सकता है।

चुनाव प्रक्रिया

10

जनवरी तक होगी नामांकन पत्रों की बिक्री व दाखिला

11

जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी

12

जनवरी को प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे

15

जनवरी को प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी की जायेगी

01

फरवरी को डाले जाएंगे वोट

चुनाव के लिए तैयारियां

चुनाव व मतगणना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी

मतगणना मैनुअल होगी। प्रतिदिन सुबह दस से शाम पांच बजे तक वोटों की गिनती होगी

10 हजार मतदाता चुनाव में मतदान करेंगे। इतने ही बैलेट पेपर छापे जायेंगे

हर बैलेट पेपर का क्रमांक और चुनाव संचालक के डिजिटल हस्ताक्षर होंगे

निष्पक्ष व कर्म खर्चीला चुनाव कराया जायेगा। एल्डर कमेटी के चेयरमैन वीसीबीएल गौड़ व वीरेश मिश्र सदस्य होंगे

कुल 18 बूथ बनेंगे। दो बूथ वरिष्ठ अधिवक्ता व महिलाओं के लिए होगा

16 बूथों पर सभी को मतदान का मौका मिलेगा

मतदान दुबारा वोट देने पहुंचे सदस्य की सदस्यता हमेशा के लिए समाप्त कर दी जायेगी

मतदान के दिन सभी को फुल ड्रेस में पहुंचना अनिवार्य होगा