हाई कोर्ट कैंपस में स्टीकर, पम्पलेट चिपकाने पर रोक, तुरन्त हटाने का अनुरोध एसएलपी खारिज, दूसरे दिन 82 ने दाखिल किया नामांकन allahabad@inext.co.in हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन 82 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सोमवार को 19 लोगों ने नामांकन भरा था। दोनों दिनों को मिलाकर अब कुल 101 प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है। अध्यक्ष व महासचिव सहित 28 पदों पर 14 दिसम्बर को होने वाले मतदान में चुनाव मैदान में उतरने के लिए मंगलवार को 297 नामांकन फार्म वितरित किये गए। दूसरे दिन अध्यक्ष पद के तीन दावेदार अध्यक्ष पद पर मंगलवार को पर्चा भरने वालों में विनोद प्रकाश श्रीवास्तव, अमरेन्द्र पांडेय व राम औतार वर्मा महासचिव पद पर राजीव शुक्ला, जेबी सिंह, अमित कुमार व एसी तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 4, उपाध्यक्ष के पांच पदों पर 22, संयुक्त सचिव प्रशासन पर 8, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पर 3, संयुक्त सचिव प्रेस पर 3, संयुक्त सचिव महिला पर एक, कोषाध्यक्ष पद पर 3 तथा कार्यकारिणी के 15 सदस्यों पर 31 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। प्रत्याशी खुद हटवा लें दीवारों पर चस्पा स्टीकर मुख्य चुनाव अधिकारी धर्मपाल सिंह ने सभी प्रत्याशियों से अनुरोध किया है कि वे न्यायालय परिसर में दीवालों पर स्टिकर, पम्पलेट न चिपकाएं जिन्होंने स्टिकर लगा दिये हैं वे यथाशीघ्र हटवा लें। अन्यथा उनके नामांकन निरस्त कर दिए जायेंगे। इसकी जवाबदेही उन्हीं की होगी। चुनाव अधिकारी सुरेश द्विवेदी ने बताया कि नमांकन फार्म पर सफेदा न लगाया जाय, ऐसे फार्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्यक्रम तय करने के हाईकोर्ट के घनश्याम दूबे व अन्य की याचिका पर पारित आदेश के खिलाफ अनुराधा सुन्दरम की एसएलपी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। आदर्श अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एससी मिश्र, उपाध्यक्ष एनके चटर्जी, सभाजीत सिंह, केडी मालवीय, वाल मुकुन्द सिंह, रमेश चन्द्र शुक्ला ने प्रत्याशियों से कोर्ट परिसर व बाहर सड़क किनारे पोस्टर बैनर स्टिकर पम्पलेट न चिपकाने का अनुरोध किया है और कहा है कि विधि व्यवसाय की गारिमा के अनुरूप केवल हैण्डबिल से ही चुनाव प्रचार करें।