हाई कोर्ट में दाखिल की गई याचिका, कोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार से मांगा जवाब

दादरी के बहुचर्चित एखलाक हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने के लिए याचिका दाखिल हुई है। हाईकोर्ट ने इस पर केंद्र व राज्य सरकार से एक महीने में जवाब मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई छह अप्रैल को होगी।

भाजपा नेता की याचिका

यह आदेश जस्टिस वीके नारायण तथा जस्टिस नाहिद आरा मुनिस की खण्डपीठ ने स्थानीय भाजपा नेता संजय सिंह की याचिका पर दिया है। याची का कहना है कि पुलिस घटना की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। याची के बेटे ने भीड़ द्वारा उत्पात करने की सूचना पुलिस को दी थी। अब पुलिस उसे ही मामले में फंसा रही है। वास्तविक अपराधियों को पुलिस नहीं पकड़ रही है। याचिका में घटना की निष्पक्ष जांच कराने के लिए जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की गई है।

बीफ की अफवाह पर बखेड़ा

मालूम हो कि दादरी के मंदिर के लाउडस्पीकर से बीफ की अफवाह फैली जिस पर एक समुदाय के हजारों लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ ने एखलाक के घर पर धावा बोल दिया। मारपीट व तोड़फोड़ की जिसमें एखलाक की मौके पर मौत हो गई और उसका लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। याचिका में पुलिसिया कार्यवाही को राजनीति प्रेरित करार देते हुए घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।