यूपीएसआइडीसी की जमीन पर है बाबा जयगुरुदेव धर्म प्रचार संस्थान का कब्जा

हाईकोर्ट ने कहा, डेरा सच्चा सौदा की घटना से सबक लें, रखें पुख्ता सुरक्षा इंतजाम

मथुरा में यूपीएसआइडीसी की जमीन पर अवैध रूप से काबिज बाबा जय गुरुदेव धर्म प्रचार संस्थान का कब्जा अब प्रशासन खाली कराएगा। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को इसे खाली कराने का आदेश देते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम रखने को कहा है ताकि डेरा सच्चा सौदा जैसी कोई घटना यहां रिपीट न हो।

खाली जमीन पर बनाएं पार्क

कोर्ट ने यूपीएसआइडीसी के क्षेत्रीय निदेशक को भी आदेश दिया है कि रिहायशी कालोनी स्थित औद्योगिक क्षेत्र में स्वीकृत पांच पार्क व खाली जमीन पर उद्योगों का आवंटन रद कर पार्क बहाल करें। उद्योगों को अन्य स्थान पर जमीन दें या ब्याज सहित पैसा वापस करें। कोर्ट ने मुख्य सचिव व रीजनल डायरेक्टर से अनुपालन रिपोर्ट मांगी है। याचिका की अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी। यह आदेश जस्टिस अरुण टंडन तथा जस्टिस संगीता चंद्रा की खंडपीठ ने राजेंद्र सिंह की जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है।